लूटी गई कार को पंजाब में बेचने जा रहे बदमाश गिरफ्तार

हैबतपुर रोड पर महिला थाने के पास चार दिन पहले पिस्तौल के बल पर लूटी की गई कार को पुलिस ने कंडेला गांव के पास से बरामद कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:15 AM (IST)
लूटी गई कार को पंजाब में बेचने जा रहे बदमाश गिरफ्तार
लूटी गई कार को पंजाब में बेचने जा रहे बदमाश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जींद : हैबतपुर रोड पर महिला थाने के पास चार दिन पहले पिस्तौल के बल पर लूटी की गई कार को पुलिस ने कंडेला गांव के पास से बरामद कर लिया। लूटी गई गाड़ी में चार बदमाश सवार थे और लूटी गई कार को पंजाब में बेचने के लिए जा रहे थे, लेकिन सीआईए पुलिस को इसकी भनक लग गई और उनको काबू कर लिया। पकड़े के बदमाशों के कब्जे से एक पिस्तौल, जिदा कारतूस व खिलौना गन भी बरामद की है। जहां आरोपितों के पास पिस्तौल था, लेकिन लूटपाट में आसानी हो इसके लिए वह खिलौना गन भी लिए हुए थे। पकड़े गए आरोपितों की पहचान सफीदों निवासी दीपक उर्फ मच्छी, अंकित, गुरविद्र उर्फ गिद्र, शिव उर्फ मंगल के रूप में हुई। सीआईए इंचार्ज बीरेंद्र खर्ब ने बताया कि नौ जुलाई की रात को सेक्टर 11 निवासी जितेंद्र रेढू अपनी गाड़ी से हैबतपुर रोड से निकल रहा था। रास्ते में चार बदमाशों ने उसको रोक लिया था और पिस्तौल के बल पर कार को छीन लिया। सोमवार को पुलिस ने कंडेला के पास से काबू किया है। यह आरोपित लूटी गई कार को पंजाब में बेचने के लिए जा रहे थे। आरोपितों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उनसे दूसरी वारदातों का पता लगाया जा सके।

chat bot
आपका साथी