रोडवेज कर्मचारियों ने मांगों से यूनियन को करवाया अवगत

हरियाणा कर्मचारी महासंघ संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन की नरवाना उपकेंद्र में बैठक प्रधान सतबीर व रामकेश की अध्यक्षता में हुई। इसमें यूनियन के राज्य प्रधान जसबीर चहल और जींद डिपो प्रधान राजकुमार रधाना शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:56 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:56 AM (IST)
रोडवेज कर्मचारियों ने मांगों से यूनियन को करवाया अवगत
रोडवेज कर्मचारियों ने मांगों से यूनियन को करवाया अवगत

संवाद सूत्र, नरवाना : हरियाणा कर्मचारी महासंघ संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन की नरवाना उपकेंद्र में बैठक प्रधान सतबीर व रामकेश की अध्यक्षता में हुई। इसमें यूनियन के राज्य प्रधान जसबीर चहल और जींद डिपो प्रधान राजकुमार रधाना शामिल हुए। बैठक का मुख्य एजेंडा रोडवेज कर्मचारियों की मुख्य मांगें और समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श करना था। जसबीर चहल व राजकुमार ने मांग की कि वर्ष 2018 में भर्ती हुए व चालक-परिचालकों को पक्का किया जाए। प्रेस प्रवक्ता रामनिवास खरकभूरा ने बताया कि 1992 से लेकर सभी कर्मचारियों को कार्य ग्रहण तिथि से पक्का किया जाए, कर्मचारियों की बकाया एसीपी लाभ दिया जाए, परिचालक से उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए कर्मचारियों को स्पेशल इंक्रीमेंट लगाई जाए, कर्मचारियों का यात्रा भत्ता वह रात्रि भत्ता का भुगतान शीघ्र किया जाए, बस स्टैंड पर समय सारणी के अनुसार परिवहन समिति की बसें नहीं चल रही, जिसके कारण हरियाणा राज्य परिवहन विभाग को लाखों का नुकसान हो रहा है। इसका समाधान होना चाहिए। उपकेंद्र नरवाना में रोडवेज कर्मचारियों के लिए विश्राम गृह बनाया जाए। उप केंद्र नरवाना बस स्टैंड की जर्जर बिल्डिग का निर्माण करवाया जाए। इस मौके पर बलकार रेढू, संदीप, सुरेंद्र, नरेंद्र, वीरेंद्र कुंडू, जोगिद्र पूनिया, संदीप नैन, सतबीर, सुभाष चालक, शमशेर मौजूद थे।

विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता ने दी ट्रैफिक नियमों की जानकारी

जागरण संवाददाता, जींद : जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरपर्सन अराधना सहानी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव रेखा के मार्गदर्शन में गोहाना रोड के पास ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए जागरूकता कैंप लगाया गया। अधिवक्ता संदीप चौहान ने उपस्थित लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि दो पहिया वाहन पर चलने के लिए हेलमेट इतना जरूरी है, जितना अन्न और पानी। हेलमेट के बिना हर रोज काफी संख्या में लोग मारे जाते हैं। ट्रैफिक नियमों व ट्रैफिक संकेतों की जानकारी सड़क पर चलने वाले हर वाहन तथा आम आदमी के लिए बहुत जरूरी है। अधिवक्ता कविता शर्मा ने नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने से कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। इसके साथ ही मास्क, उचित दूरी, साबुन का प्रयोग या सैनिटाइज का महत्व भी बताया।

chat bot
आपका साथी