यूपीएससी में 232वां रैंक आने पर पंचायत ने किया रिकू लाठर को सम्मानित

यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले जुलाना के रिकू लाठर को जुलाना ग्राम पंचायत ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 06:18 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:18 AM (IST)
यूपीएससी में 232वां रैंक आने पर पंचायत ने किया रिकू लाठर को सम्मानित
यूपीएससी में 232वां रैंक आने पर पंचायत ने किया रिकू लाठर को सम्मानित

संवाद सूत्र, जुलाना : यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले जुलाना के रिकू लाठर को जुलाना ग्राम पंचायत ने सम्मानित किया। रविवार को दादा खेड़ा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में पूरे गांव की ओर से पंचायत ने 41 हजार रुपए के साथ स्मृति चिन्ह दिया। जुलाना बाराह खाप के प्रधान जेई राजमल लाठर ने कहा कि पंचायत द्वारा गांव के होनहार युवाओं को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मान देना कबीले तारीफ है। रिकू लाठर हमारे लिए एक प्रतिभा ही नहीं, बल्कि एक ऐसी मिसाल है। जो साधारण से परिवार से उठकर अपने संघर्ष के बलबूते पर मुकाम हासिल किया है। लोकल पंचायत के सचिव जोगेंद्र शर्मा ने कहा कि युवाओं को प्रेरणा देने के लिए प्रतिभाओं का सम्मान करना बहुत जरूरी है। पंचायत सदस्य आनंद लाठर ने भी रिकू लाठर को बधाई दी। रिकू लाठर ने कहा कि मुझे प्रेरणा अपने माता पिता और बड़े भाई से मिली है। कठिन परिस्थितियों में भी परिवार से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रही हैं। कस्बे के लोगों ने जो सम्मान और इज्जत मुझे दी है। उसे कभी नहीं भुला पाऊंगा और इस सम्मान का सदैव आभारी रहूंगा। इस मौके पर रामलाल सिगला, बसाऊ लाठर, आनंद फौजी, नपा चेयरपर्सन के प्रतिनिधि जसबीर लाठर, रोहताश लाठर, जयभगवान लाठर, जोगेंद्र शर्मा, गुरदास सिंह, आनंद लाठर, राजबीर लाठर, विजय, प्रदीप, होशियार सिंह, डॉ. कर्ण सिंह, सुरेश लाठर, मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी