पेंटिग में रीमन माडल संस्कृति स्कूल उचाना कलां प्रथम

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भौंगरा में खंड स्तरीय गीता जयंती समारोह की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:26 PM (IST)
पेंटिग में रीमन माडल संस्कृति स्कूल उचाना कलां प्रथम
पेंटिग में रीमन माडल संस्कृति स्कूल उचाना कलां प्रथम

संवाद सूत्र, उचाना : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भौंगरा में खंड स्तरीय गीता जयंती समारोह की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।। मुख्य अतिथि प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद खटकड़ कन्या स्कूल रहे और अध्यक्षता प्राचार्य ओमदत्त शर्मा द्वारा की गई। संचालन नोडल अधिकारी मास्टर राम प्रसाद द्वारा किया गया।

मास्टर रामप्रसाद ने बताया कि खंड उचाना के सभी सरकारी, प्राइवेट विद्यालयों से प्रतिभागी टीमों के पांच विभिन्न गतिविधियों में कम्पीटिशन हुए। निर्णायक मंडल श्याम सुंदर, नरेश, सरोज, धर्मपाल, रमेश धीमान, बंसीलाल, राजवीर राठी, सुनील दत्त को शामिल किया गया। रामदत्त शर्मा ने बताया गीता सब धर्मों का सार है जिसमें कर्म के प्रति आसक्ति को स्वीकारा है। आदमी ने निश्चल निष्काम भाव से अपने कर्म को करते रहना चाहिए। व्यक्ति के जीवन का परम उद्देश्य कार्य करते रहना ही होता है। खंड स्तर पर जो टीम पहली तीन पोजीशन प्राप्त कर पाई हैं। इस अवसर पर सतपाल, संजय, बलकार, सुनीता, अनिता, सोनू देवी, जगदीप, रविद्र मलिक मौजूद रहे।

ये रहे परिणाम

पेंटिग प्रतियोगिता रीमन माडल संस्कृति स्कूल उचाना कलां प्रथम, जानवी बड़ौदा द्वितीय, साहिल शिक्षा भारती छातर तृतीय। निबंध लेखन में निशु खटकड़ प्रथम, मीनाक्षी बड़ौदा द्वितीय, अंकुश भोंगरा तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में अन्नू कन्या स्कूल छातर प्रथम, माही शिक्षा भारती स्कूल छातर द्वितीय व अंकुश रानी खटकड़ तृतीय स्थान पर रही। श्लोकोचारण में काजल छातर प्रथम, पूजा बड़ौदा द्वितीय स्थान, अंकित कन्या स्कूल छातर तृतीय स्थान पर रही। संवाद में सीना सानिया शिव मंदिर उचाना कलां प्रथम, उषा ममता भौंगरा द्वितीय , शिक्षा भारती वंदना काजल तृतीय स्थान पर रही।

chat bot
आपका साथी