व्यापारी को बंधक बनाकर 10 लाख वसूलने के मुख्य आरोपित पर 50 हजार का इनाम घोषित

पुरानी अनाज मंडी में लगभग डेढ़ माह पहले व्यापारी नितिन गोयल को बंधक बनाकर लूट करने के आरोपित पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:30 PM (IST)
व्यापारी को बंधक बनाकर 10 लाख वसूलने के मुख्य आरोपित पर 50 हजार का इनाम घोषित
व्यापारी को बंधक बनाकर 10 लाख वसूलने के मुख्य आरोपित पर 50 हजार का इनाम घोषित

जागरण संवाददाता, जींद : पुरानी अनाज मंडी में लगभग डेढ़ माह पहले व्यापारी नितिन गोयल को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये वसूलने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित वजीर पोकरीखेड़ी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया है। पुलिस ने इस मामले में मुकेश गिरी, शिव उर्फ शिबू को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं, लेकिन वजीर पोकरीखेड़ी का अब तक सुराग नहीं लगा था। व्यापारी वजीर पोकरीखेड़ी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार मांग कर रहे हैं और पुलिस की तीन टीमें लगातार उसको गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रह हैं, लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा।

पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि 26 अक्टूबर को नितिन गोयल की शिकायत पर मुकेश गिरी, वजीर पोकरीखेड़ी व उनके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद मुकेश गिरी व उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया था और वसली गई राशि से छह लाख रुपये बरामद कर लिए थे। जबकि वजीर पोकरीखेड़ी फिलहाल फरार चल रहा है। इसलिए पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस को मोबाइल नंबर 8814011554 डीएसपी शहर जींद 8814011510 सीआइए जींद, 8814011558 डिटेक्टिव स्टाफ जींद, 8814011511 थाना प्रभारी शहर जींद व 8814011525, 0168125711 पुलिस कंट्रोल रूम जींद पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।

----------

आरोपित पर पहले भी दर्ज थे सात मामले

पुलिस के अनुसार आरोपित वजीर पोकरीखेड़ी हत्या व हत्या के प्रयास सहित सात मामले दर्ज हैं। आरोपित पर पहला मामला झज्जर में लूटपाट व मारपीट का दर्ज हुआ था। इसके अलावा गुरुग्राम, शहर थाना जींद व मीरवास थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। हालांकि आरोपित पर दर्ज अधिकतर मामलों में वह बरी हो चुका है। फिलहाल पुलिस को आरोपित की व्यापारी नितिन गोयल को बंधक बनाकर दस लाख रुपये वसूलने के मामले में तलाश है।

chat bot
आपका साथी