सीआरएसयू की शोधार्थी स्नेहा का शोध सर्वश्रेष्ठ घोषित

चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग की शोधार्थी स्नेहा ने शोध पत्र प्रस्तुत किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:22 PM (IST)
सीआरएसयू की शोधार्थी स्नेहा का शोध सर्वश्रेष्ठ घोषित
सीआरएसयू की शोधार्थी स्नेहा का शोध सर्वश्रेष्ठ घोषित

जागरण संवाददाता, जींद : चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग की शोधार्थी स्नेहा ने डा. अनुपम भाटिया के दिशा निर्देश में काम करते हुए पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कान्फ्रेंस आन एप्लीकेशन आफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड लर्निंग में शोध पत्र प्रस्तुत किया। एनालिटिकल रिव्यु आफ कम्युनिटी बेस्ड इनफ्लुएंस मैक्सीमाइजेशन माडल को कान्फ्रेंस का सर्वश्रेष्ठ पेपर घोषित किया गया। इस पेपर में यह बताया गया है कि किस प्रकार स्थान के आधार पर व्यक्ति समूह किसी विषय को कितना प्रभावित करते हैं। इस विषय पर शोध करते हुए डा. अनुपम भाटिया और स्नेहा ने बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के रेस्टोरेंट पर काम किया। जिसमें निष्कर्ष निकाला कि इन महानगरों के किन उपनगरों में किस प्रकार के रेस्टोरेंट पसंद किए जाते हैं। इस शोध से विश्व के किसी भी स्थान पर रेस्टोरेंट खोलने से पहले यह पता लगाया जा सकेगा कि वहां पर लोग किस प्रकार का खाना पसंद करते हैं। उसे देखते हुए उसी प्रकार का रेस्टोरेंट खोलने का निर्णय लिया जा सकता है। डा. अनुपम भाटिया ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एप्लीकेशन विभाग अन्तर्विषयक शोध को आगे बढ़ा रहा है। अन्तर्विषयक शोध से समाज और व्यापार दोनों को ही लाभ मिलता है।

वीसी प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने डा. अनुपम भाटिया और स्नेहा को बधाई देते हुए शोध को नए आयामों तक पहुंचाने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी शोधार्थियों को अपने शोध को इंटरनेशनल कान्फ्रेंस और इंडेक्सड जर्नल्स में छपवाने को कहा। ताकि शोध की उच्चतम गुणवत्ता को प्राप्त किया जा सके।

chat bot
आपका साथी