बकाया मेहनताना मिलने पर कलाकारों को मिली राहत

हरियाणा कला परिषद ने प्रदेश के 500 से अधिक कलाकारों को उनका बकाया मेहनताना देकर हौसला बढ़ाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 09:25 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 09:25 AM (IST)
बकाया मेहनताना मिलने पर कलाकारों को मिली राहत
बकाया मेहनताना मिलने पर कलाकारों को मिली राहत

जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा कला परिषद ने प्रदेश के 500 से अधिक कलाकारों को उनका बकाया मेहनताना देकर हौसला बढ़ाया है। सर्व रंग कर्मी लोक कलाकार संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने सरकार की इस पहल पर मुख्यमंत्री और हरियाणा कला परिषद के उपाध्यक्ष संजीव भसीन का आभार जताया है। वरिष्ठ कलाकार रविशंकर ने दैनिक जागरण भी आभार जताते हुए कहा कि अखबार ने सूने साज, सुनो सरकार अभियान चलाकर सरकार तक रंगकर्मियों व लोक कलाकारों की मुसीबतें पहुंचाईं। रविशंकर ने कहा कि मार्च माह से लॉकडाउन से सभी विधाओं के कलाकारों के कार्यक्रम न होने के कारण हालात अच्छे नहीं है। कला परिषद द्वारा निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रदेश की कला को बढ़ावा देते हुए हरियाणा के कलाकारों को मंच प्रदान किया जा रहा था। मार्च में देश में लॉकडाउन लगने से कलाकारों द्वारा किये हुए कार्यक्रमों का मेहनताना अदा नहीं किया जा सका। लेकिन कार्यालय खुलते ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर कला परिषद ने पूर्व आयोजित कार्यक्रमों के सभी कलाकारों के मानदेय का भुगतान करके लाकडाउन में कलाकारों को बड़ी राहत दी है।

chat bot
आपका साथी