बारिश से थाने का रिकार्ड भीगा

शनिवार रात को तूफान के साथ हुई तेज बारिश से सदर थाना पूर्ण रूप से जलमग्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:30 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:30 AM (IST)
बारिश से थाने का रिकार्ड भीगा
बारिश से थाने का रिकार्ड भीगा

संवाद सूत्र, सफीदों : शनिवार रात को तूफान के साथ हुई तेज बारिश से सदर थाना पूर्ण रूप से जलमग्न हो गया। ऐसे में रात को पुलिसकर्मियों ने भी इधर-उधर खड़े होकर आपने जान बचाई। थाने का भवन कंडम घोषित हो चुका है। ऐसे में कभी भी थाने की छत गिर सकती है। जिससे पुलिसकर्मी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। बारिश से थाना का पूरा प्रांगण जलमग्न हो गया और मालखाने में रखा कुछ रिकॉर्ड भी पानी में भीग गया। पुलिस कर्मियों द्वारा बारिश में मशक्कत कर रिकॉर्ड को बचाने का प्रयास किया गया। वहीं उपमंडल के गांव मुआना में भी तेज तूफान व बारिश से एक लेंटर के मकान की छत गिर गई। परिवार के 8 लोगों ने छत गिरने का पहले ही अंदेशा हुआ तो उन्होंने मकान खाली कर पड़ोस के मकानों में जाकर अपनी जान बचाई। मकान की छत गिरने से जान नुकसान होने से बाल-बाल बचा है। मकान मालिक भारत भूषण को छत गिरने से साढ़े तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। छत के नीचे दबने से मकान में रखा फ्रिज, टीवी, अनाज की टंकी, दो चारपाई आदि घर का पूरा सामान खराब हो गया। इस हादसे के बाद परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं बारिश व तूफान से बिजली निगम के भी खंभे गिरने से नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी