लापरवाह चालक चलते-फिरते बम की तरह: एडीसी

जागरण संवाददाता, जींद : एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि लापरवाह चालक चलते फिरते बम की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 01:59 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:59 AM (IST)
लापरवाह चालक चलते-फिरते बम की तरह: एडीसी
लापरवाह चालक चलते-फिरते बम की तरह: एडीसी

जागरण संवाददाता, जींद : एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि लापरवाह चालक चलते फिरते बम की तरह होते हैं क्योंकि इनकी लापरवाही की वजह से बेगुनाह लोगों की जाने चली जाती हैं। जिसका समाज के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान अदा करें।

डा. मुनीष नागपाल ने महिला पुलिस थाने के पास सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि सड़क पर चलते समय हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा नियमों की हर हाल में पालना करनी चाहिए। ऐसा करके सड़क दुर्घटनाओं में हर वर्ष मरने वाले सैकड़ों लोगों की कीमती जान बचाई जा सकती है। उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि वे कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। उन्होंने ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में धुंध पड़ती है, इसलिए अपने वाहनों पर रिफलेक्टर इत्यादि लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आरटीए कार्यालय के सहायक जिले ¨सह से कहा कि वे वाहन चालकों की नेत्र जांच के लिए समय-समय पर नेत्र जांच कैंपों का आयोजन करवाएं। एडीसी ने कहा कि परिवार का कोई सदस्य जब वाहन लेकर घर से निकलता है तो अक्सर बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि गाड़ी को धीरे चलाना। बुजुर्गों की इस बात को कभी भी दरकिनार नहीं करना चाहिए, क्योंकि सुनने में यह बात बेशक एक उपदेश लगे लेकिन इसे आदेश के रूप में लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहन की गति का अधिक होना होता है।

chat bot
आपका साथी