जींद में बरसाती पानी की लाइन की टेस्टिग शुरू, पाइपों में कई जगह भरी मिली मिट्टी

नगर परिषद ने बुधवार को बरसाती पानी की पाइप लाइन की टेस्टिग शुरू की। लेकिन पंपिग स्टेशन तक पूरा पानी नहीं पहुंच पाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:41 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:41 AM (IST)
जींद में बरसाती पानी की लाइन की टेस्टिग शुरू, पाइपों में कई जगह भरी मिली मिट्टी
जींद में बरसाती पानी की लाइन की टेस्टिग शुरू, पाइपों में कई जगह भरी मिली मिट्टी

जागरण संवाददाता, जींद : नगर परिषद ने बुधवार को बरसाती पानी की पाइप लाइन की टेस्टिग शुरू की। लेकिन पंपिग स्टेशन तक पूरा पानी नहीं पहुंच पाया। भिवानी रोड एरिया की पाइप लाइन को रोहतक रोड पर मुख्य लाइन में जोड़ा गया। जिससे यहां का बरसाती पानी मुख्य लाइन में पहुंच गया। नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार जींद शहर में ज्यादा बारिश नहीं हुई। मंगलवार रात्रि को बारिश शुरू हो गई थी। बुधवार सुबह भी छह बजे से दोपहर बाद तक 23.6 एमएम बारिश हुई। लगातार कभी बूंदाबांदी तो कभी हल्की बारिश हुई। जिससे पानी की निकासी भी होती रही। पाइप लाइन में कई जगहों पर मिट्टी भी भरी हुई थी। नगर परिषद एक्सईएन सुमित कुमार, एमई भूपेंद्र अहलावत, जेई हवा सिंह और जेई जय पूरा दिन पाइप लाइनों के मैनहोल चेक करते रहे। जहां मिट्टी की वजह से रुकावट आई। वहां ठेकेदार के कर्मचारियों को लगाकर पाइपों को साफ कराया गया। गौरतलब है कि अमरूत योजना के तहत शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए नगर परिषद ने पाइप लाइन दबाई है। नई सब्जी मंडी के पास पंपिग स्टेशन बनाया है। जिससे शहर का बरसाती पानी किनाना कालवा ड्रेन में डाला जाएगा।

डीएमसी ने भी किया निरीक्षण

जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई ने भी दोपहर बाद बरसाती पानी की लाइन का निरीक्षण किया। वे पंपिग स्टेशन पर भी गए और नगर परिषद अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिला नगर आयुक्त ने बताया कि पाइप लाइन में पानी छोड़ दिया गया है और पंपिग स्टेशन तक पानी पहुंचने लगा है। बुधवार को शहर में बारिश भी कम थी। भिवानी रोड एरिया की लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ दिया है। बाकी शहर की लाइन भी जल्द जोड़ी जाएगी।

chat bot
आपका साथी