बारिश बन रही है आफत, कपास की फसल में हो रहा है नुकसान

बारिश अब आफत बनने लगी है। खेतों में बारिश का पानी भरने से कपास की फसल को नुकसान होने लगा है तो बाजारों में पानी निकासी बारिश के बाद नहीं हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:30 AM (IST)
बारिश बन रही है आफत, कपास की फसल में हो रहा है नुकसान
बारिश बन रही है आफत, कपास की फसल में हो रहा है नुकसान

जागरण संवाददाता, जींद : बारिश अब आफत बनने लगी है। खेतों में बारिश का पानी भरने से कपास की फसल को नुकसान होने लगा है तो बाजारों में पानी निकासी बारिश के बाद नहीं हो रही है। वीरवार सुबह हुई बारिश के बाद बाजारों में पानी भरने से दुकानदारों के साथ-साथ बाजारों में खरीददारी के लिए आने वाले परेशान रहे। डाकघर रोड पर एसबीआई बैंक, राजेंद्रा कालोनी में बैंक काम्प्लेक्स के पास, डाकघर के पास पानी भरा रहा। हाइवे पर सड़क किनारे बने पानी निकासी के लिए नाला से पानी की निकासी नहीं होने से हाइवे पर दोनों तरफ बारिश का पानी भरा रहा। हाइवे पर पानी भरने से आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी हुई। सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों को सड़क में गढ्डे होने का डर बन गया है। ---------------- खेतों में पानी भरने से कपास की फसल हुई खराब बुडायन, भौंगरा सहित आस-पास के गांवों में जहां बारिश का पानी खेतों में भरा है वहां कपास की फसल को नुकसान होने लगा है। किसान दलबीर, जितेंद्र, दलेर, सुनील ने कहा कि दो दिनों से बारिश हो रही है। इससे पहले भी बीते सप्ताह बारिश हुई थी। खेतों में पानी भरने से कपास की फसल खराब होने लगी है। कई खेतों में तो कपास की फसल बिल्कुल खराब हो चुकी है। पानी भरने से फसल को हुए नुकसान का मुआवजा गिरदावरी करवा कर किसानों को दिया जाए ताकि जो आर्थिक नुकसान उन्हें हुआ है उसकी कुछ भरपाई हो। एसडीएम डा. राजेश कोथ ने कहा कि बारिश के पानी की निकासी को लेकर हाइवे पर बनाए गए नालों से पानी की निकासी न होने पर हाइवे प्रशासन को लिखेंगे।

chat bot
आपका साथी