बारिश से मंडियों में भीगा गेहूं, खेतों में भी कटाई व तूड़ी बनाने का काम रुका

जींद बारिश से अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों पर खुले में पड़ा हजारों क्विटल गेहूं भीग गया। बारिश की वजह से जहां मंडियों में गेहूं की खरीद का कार्य रुक गया। वहीं खेतों में भी गेहूं की कटाई और रिपर से तूड़ी बनाने का काम बंद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 12:55 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 12:55 AM (IST)
बारिश से मंडियों में भीगा गेहूं, खेतों में भी कटाई व तूड़ी बनाने का काम रुका
बारिश से मंडियों में भीगा गेहूं, खेतों में भी कटाई व तूड़ी बनाने का काम रुका

दोपहर बाद आई बारिश से रुका गेहूं खरीद का काम, आज भी बारिश के आसार जागरण संवाददाता, जींद : बारिश से अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों पर खुले में पड़ा हजारों क्विटल गेहूं भीग गया। बारिश की वजह से जहां मंडियों में गेहूं की खरीद का कार्य रुक गया। वहीं खेतों में भी गेहूं की कटाई और रिपर से तूड़ी बनाने का काम बंद हो गया। मौसम विभाग ने पहले ही 16 व 17 अप्रैल को तेज आंधी के साथ बारिश का अंदेशा जताया था। शुक्रवार को सुबह से बादल छाए हुए थे और दोपहर बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। देर शाम तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। मंडियों व खरीद केंद्रों पर लाखों क्विटल पहुंचा हुआ है। वीरवार शाम तक 34 लाख 38 हजार 550 क्विटल गेहूं मंडियों में पहुंच चुका है। पिछले कुछ दिनों में गेहूं की आवक ज्यादा हुई है। लेकिन उठान कार्य धीमा चल रहा है। वहीं काफी किसानों ने बगैर शेड्यूलिग के भी मंडियों में गेहूं डाला हुआ है। जिसकी खरीद नहीं हुई है। दोपहर को जब हल्की बारिश शुरू हुई, तब मंडियाों में गेहूं खुला पड़ा था और काफी संख्या में गेहूं के बैग खुले में रखे हुए हैं। बारिश में भीगने से गेहूं में नमी बढ़ जाएगी। जिससे खरीद में देरी होगी। बहुत से आढि़यों ने किसानों के गेहूं का कांटे पर तोल करवा कर मंडी में ढेरी लगवाई हुई हैं। ऐसे में अगर गेहूं भीगता है, तो आढ़ती को नुकसान होगा। जींद मार्केट कमेटी सचिव संजीव कुमार ने बतया कि आढ़तियों को वीरवार को ही तिरपाल की व्यवस्था करने के आदेश दे दिए थे। गेहूं की ढेरियों को ढकवा दिया गया है। अगर कहीं ढेरी नहीं ढकी गई, तो संबंधित आढ़ती के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ज्यादा बारिश नहीं है। लेकिन बारिश शुरू होने के बाद गेहूं की खरीद का कार्य रुक गया था। उठान धीमा, गेहूं भीगने का सता रहा है डर संवाद सूत्र, नरवाना : आढ़तियों को मंडियों में खुले आसमान के नीचे पड़ी गेहूं की फसल भीगने का डर सता रहा है। खरीद एजेंसियां धीमी गति से उठान कर ही हैं। जिससे मंडियों में गेहूं डालने की जगह न बचने के कारण बाहर गलियों में डाला जा रहा है। नरवाना की मंडियों में हैफेड एजेंसी द्वारा बृहस्पतिवार तक दो लाख 84 हजार 945 क्विटल गेहूं की खरीद की है, तो केवल 45 हजार 750 क्विटल का ही उठान किया गया है। डीएफएससी ने एक लाख 22 हजार 435 क्विटल की खरीद की है और 35 हजार क्विटल का उठान किया है। वेयर हाउस ने सब सेंटर धमतान साहिब, गढ़ी, धनौरी, बरटा, मंगलपुर, फुलियां कलां में चार लाख 31 हजार 603 क्विटल की खरीद की है, तो 79 हजार 906 क्विटल का उठान किया है। आढ़तियों ने हैफेड द्वारा 14 अप्रैल की ही बीडिग भरी जा रही है, जबकि वो साथ-साथ होनी चाहिए। एजेंसी अधिकारी जान-बूझकर गेहूं का उठान नहीं करवाना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी