रेलवे के निजीकरण के विरोध में कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च

नार्दन रेलवे मेंस यूनियन (एनआरएमयू) के आह्वान पर रेलवे कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर रेलवे निजीकरण के प्रति रोष प्रकट किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:20 AM (IST)
रेलवे के निजीकरण के विरोध में कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च
रेलवे के निजीकरण के विरोध में कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च

जागरण संवाददाता, जींद : नार्दन रेलवे मेंस यूनियन (एनआरएमयू) के आह्वान पर रेलवे कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर रेलवे निजीकरण के प्रति रोष प्रकट किया। एनआरएमयू के शाखा सचिव सुरेंद्र छोक्कर ने कहा कि सरकार रेलवे के निजीकरण की तरफ अग्रसर हो रही है, जिसे कर्मचारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार 150 स्टेशन और ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपने जा रही है। सरकार के इस फैसले के रोष स्वरूप कर्मचारियों ने 19 सितंबर तक जन जागरण सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत पहले विरोध प्रदर्शन किया गया। उसके बाद बाइक जुलूस निकाला गया और अब कैंडल मार्च निकाला गया है।

chat bot
आपका साथी