करसोला गांव में हुई रेस प्रतियोगिता, हांसी का अंकित दौड़ा सबसे तेज

गांव करसोला में ग्राम पंचायत और युवा एकता संगठन के सहयोग से रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:35 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:35 AM (IST)
करसोला गांव में हुई रेस प्रतियोगिता, हांसी का अंकित दौड़ा सबसे तेज
करसोला गांव में हुई रेस प्रतियोगिता, हांसी का अंकित दौड़ा सबसे तेज

फोटो-7

संवाद सूत्र, जुलाना। गांव करसोला में ग्राम पंचायत और युवा एकता संगठन के सहयोग से रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में महंत बाबा बंसीगिरी ने शिरकत की। कार्यकम की अध्यक्षता गांव के सरपंच राजपाल ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी सुभाष ढिगाना व हरप्रीत ने शिरकत की। रेस प्रतियोगिता में पहला स्थान हांसी से अंकित ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान पर जींद का हरीश और तीसरा स्थान सुखविद्र कमाचखेड़ा ने प्राप्त किया। राजपाल सरपंच ने कहा कि युवाओं को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। युवा किसी भी देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं। युवा एकता संगठन ने इस आयोजन के माध्यम से संदेश दिया कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। महंत बंसीगिरी ने कहा कि इसी तरह की प्रतियोगिताओं से प्रतिभा का निखार होता है। छपि प्रतिभा निखर के सामने आती है। हरियाणा के खिलाड़ी दूसरे राज्यों की तुलना में ज्यादा मेडल जीतते है इनका कारण गांव-गांव स्तर पर करवाई जानी वाली प्रतियोगिता हैं। इस मौके पर संगठन प्रधान वीरेंद्र, प्रवीन, सुरेन्द्र, अमित, विजय, जोगिन्द्र, आशिष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी