सेवा बहाली की मांग को लेकर पीटीआइ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ और शिक्षा विभाग व दूसरे कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रुप से सोमवार को पीटीआइ अध्यापकों की सेवा बहाली के लिए प्रदर्शन किया और विधायकों के नाम ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 07:50 AM (IST)
सेवा बहाली की मांग को लेकर पीटीआइ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
सेवा बहाली की मांग को लेकर पीटीआइ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, जींद : सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ और शिक्षा विभाग व दूसरे कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रुप से सोमवार को पीटीआइ अध्यापकों की सेवा बहाली के लिए प्रदर्शन किया और विधायकों के नाम ज्ञापन सौंपा। लघु सचिवालय के बाहर चल रहे धरने की अध्यक्षता संयुक्त रुप से सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रामफल दलाल, शारीरिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान प्रेम देशवाल, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान साधु राम ने संयुक्त रूप से की। धरने का संचालन जिला सचिव संजीव सिगला ने किया। जिला प्रधान रामफल दलाल ने बताया की पीटीआइ अध्यापक पिछले 28 दिनों से लघु सचिवालय पर सेवा बहाली की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। सभी जिलों में पीटीआई अध्यापकों के धरने डीसी कार्यालय पर चल रहे हैं लेकिन सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए हैं और कोई समाधान नहीं कर रही। विधायक कृष्ण मिढ़ा ने आश्वासन दिया कि अध्यापकों की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाई जाएगी ।

chat bot
आपका साथी