हरियाणा डे पर खेल प्रतियोगिताओं को लेकर तैयारी पूरी : डीसी

-जींद में सांसद रमेश कौशिक और नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा होंगे मुख्यातिथि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:15 AM (IST)
हरियाणा डे पर खेल प्रतियोगिताओं को लेकर तैयारी पूरी : डीसी
हरियाणा डे पर खेल प्रतियोगिताओं को लेकर तैयारी पूरी : डीसी

-जींद में सांसद रमेश कौशिक और नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा होंगे मुख्यातिथि फोटो- 6 जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में जिले में होने वाली 8 खेल प्रतियोगिताओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मौके पर सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से सांसद रमेश कौशिक और नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा मुख्यातिथि के रूप में पहुंचेंगे। शुक्रवार को डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने बैठक ेकर कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित की। डीसी ने कहा कि जिले में पांच जगहों पर आठ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। अर्जुन स्टेडियम में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता सांसद रमेश कौशिक बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। सुबह 11 बजे ही सांसद कार्यक्रम में पहुंच लेंगे। यहां कुश्ती हॉल में कार्यक्रम के लिए मंच लगाया जाएगा। नरवाना के नवदीप स्टेडियम में होने वाली खेल प्रतियोगिता में विधायक एवं खादी एवं ग्रामों उद्योग के चेयरमैन रामनिवास सूरजाखेड़ा मुख्या तिथि होंगे। उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों को समय पर खेल प्रतियोगिता शुरू करवाने के निर्देश दिए, ताकि खेलों के परिणाम जल्द आ सकें। डीसी कॉलोनी में बेडमिटन हॉल में बेडमिटन खेल प्रतियोगिता होगी। करसिधू के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में हैंडबाल और कबड्डी खेल प्रतियोगिताएं होगी। नरवाना के नवदीप स्टेडियम में हॉकी, बॉक्सिग तथा एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। भंभेवा के आर्य स्कूल में फुटबाल (लड़कियों) की खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त डॉ. सुशील कुमार, नगराधीश होशियार सिंह, सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह, सहायक जिला राजस्व अधिकारी बाल कृष्ण द्विवेदी, जींद रोडवेज क ेमहाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा, जिला खेल अधिकारी विनोद बाला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी