प्रयास सेवा समिति ने विद्यार्थियों को जर्सी और जूते वितरित किए

गांव उझाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जर्सी वितरण समारोह का आयोजन किया। इसमें प्रयास सेवा समिति ने गरीब व जरूरतमंदों बचों को जर्सी व जूते वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 08:00 AM (IST)
प्रयास सेवा समिति ने विद्यार्थियों को जर्सी और जूते वितरित किए
प्रयास सेवा समिति ने विद्यार्थियों को जर्सी और जूते वितरित किए

संवाद सूत्र, नरवाना : गांव उझाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जर्सी वितरण समारोह का आयोजन किया। इसमें प्रयास सेवा समिति ने गरीब व जरूरतमंदों बच्चों को जर्सी व जूते वितरित किए गए। सरपंच सतबीर सिंह व समिति के सदस्य विरेंद्र चहल ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करवाना है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से संबंधित सामग्रियों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि वार्षिक परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमानों स्थापित कर अपने गांव का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर सतबीर सैनी, सतीश कुमार, जसमेर सिंह, बलवान सिंह, कुलदीप सिंह, जय, वीर सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी