युवा उत्सव में रागिनी में प्रदीप, भाषण में रेनु ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, जींद : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:18 PM (IST)
युवा उत्सव में रागिनी में प्रदीप, भाषण में रेनु ने मारी बाजी
युवा उत्सव में रागिनी में प्रदीप, भाषण में रेनु ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, जींद : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का समापन बुधवार को हुआ। इसमें जिलेभर से 47 टीमों के प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया। जिसमें हरियाणवी लोक नृत्य, रागिनी, ¨हदी नाटक, शास्त्रीय गायन, सितार, गिटार, बांसुरी, तबला, वीणा, हारमोनियम, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, भरतनाट्यम, कत्थक, कुच्चीपुड़ी व भाषण शामिल रही। इनमें हरियाणवी समूह नृत्य में प्रथम स्थान पर म्हारा हरियाणा कल्चर सोसायटी की टीम, दूसरे स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व तीसरे स्थान पर जीडी गोयंका की टीम रही। रागिनी में प्रदीप पहले, प्रीति दूसरे व पवन तीसरे स्थान पर रहे। नाटक में रंग दर्पण नाट्य दल पहले, यूथ एजुकेशन सोसायटी दूसरे व कर्मजीत एंड पार्टी तीसरे स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में रेनु पहले, कुनाल दूसरे व उदिता तीसरे स्थान पर रहे। समापन के मौके पर डीसी अमित खत्री की माता कृष्णा खत्री ने शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी विनोद बाला ने की। डॉ. पवन आर्य, हिमानी गुप्ता, सतीश हरियाणवी व प्रदीप पंवार ने संयुक्त रूप से निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन वाईसीओ ईश्वर आशरी व सुनीता सूद ने किया। उत्सव के समापन पर सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रदीप कुमार व राज ¨सह नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी