10 हजार मीटर पैदल चाल में प्रदीप और टीना विजेता

संवाद सूत्र नरवाना 11वीं हरियाणा राज्यस्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप नवदीप स्टेडियम में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:44 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:44 AM (IST)
10 हजार मीटर पैदल चाल में प्रदीप और टीना विजेता
10 हजार मीटर पैदल चाल में प्रदीप और टीना विजेता

संवाद सूत्र, नरवाना: 11वीं हरियाणा राज्यस्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप नवदीप स्टेडियम में हुई। इसमें प्रदेशभर के एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। जिला सचिव कुलदीप अहलावत ने बताया कि पुरुषों की 110 मीटर हर्डल रेस में भिवानी के सूर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हिसार के सचिन ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ में रोहतक के इशु सोलंकी ने प्रथम, हिसार के विकास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में रोहतक के अभिनव ने प्रथम, झज्जर के मनजीत ने द्वितीय स्थान पाया। 10 हजार मीटर पैदल चाल में जींद के प्रदीप मोर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व सोनीपत के सन्नी ने द्वितीय स्थान पाया। पांच हजार मीटर दौड़ में भिवानी के उमेश कुमार ने प्रथम स्थान, तो जींद के नवनीत ने द्वितीय स्थान पाया। 400 मीटर दौड़ में भिवानी के प्रवीण कुमार ने प्रथम स्थान, झज्जर के दीपक सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं के 10 हजार मीटर पैदल चाल में जींद की टीना ने प्रथम स्थान, हिसार की प्रियंका देवी ने द्वितीय स्थान पाया। ज्वेलिन थ्रो में चरखी दादरी की हरिता ने प्रथम स्थान, जींद की शिल्पा रानी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ में हिसार के अमित कौर ने प्रथम स्थान, सोनीपत की मेघा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

दो एथलेटिक्स कोचों को बुलेट मोटरसाइकिल की भेंट

नवदीप स्टेडियम में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एथलेटिक्स एसोसिएशन के जिला सचिव एवं कोच कुलदीप अहलावत व कोच जितेंद्र बांगड़ को एथलेटिक्स के सहारे नौकरी लगे खिलाड़ियों ने बुलेट मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों ने कहा कि कोचों के मार्गदर्शन के कारण ही वे पुलिस, आर्मी तथा अन्य विभागों में नौकरी लगे हैं। इसलिए उनका सम्मान तो बनता है।

chat bot
आपका साथी