निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने की नारेबाजी

निजीकरण को लेकर बिजली कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 09:38 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:38 AM (IST)
निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने की नारेबाजी
निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने की नारेबाजी

संवाद सूत्र, जुलाना : निजीकरण को लेकर बिजली कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की जुलाना सब डिवीजन में ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन और एचएसईबी वर्कर्स यूनियन इकाई की संयुक्त गेट मीटिग हुई। इसकी अध्यक्षता इकाई प्रधान मंजीत नैन और प्रधान विजय लाठर ने की। इस मौके बिजली कर्मचारियों ने सात ग्रामीण फीडरों को नुमेक प्राइवेट कंपनी को सौंपे जाने का विरोध जताया। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इकाई प्रधान मंजीत नैन व विजय लाठर ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा कर्मचारियों के प्रति सही नहीं है। सरकार ने नुमेक पावरटेक कंपनी को दिए टेंडर को रद नहीं किया तो कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने में पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व प्रधान राजेन्द्र सिंह, बलजीत, देवेन्द्र, सुरेश कुमार, उदय सिंह, रामनिवास लाठर सहित काफी संख्या में बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी