निडानी में तालाब ओवरफ्लो, घरों तक पहुंचा पानी

वार्ड 6 के अंतर्गत आने वाले निडानी गांव की लाडवान पत्ती में तालाब ओवरफ्लो होने से पानी घरों की दहलीज तक जा पहुंचा है। ऐसे में एक और बारिश होती है तो दर्जनों घरों में पानी घुस जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 06:55 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:55 AM (IST)
निडानी में तालाब ओवरफ्लो, घरों तक पहुंचा पानी
निडानी में तालाब ओवरफ्लो, घरों तक पहुंचा पानी

जागरण संवाददाता, जींद : वार्ड 6 के अंतर्गत आने वाले निडानी गांव की लाडवान पत्ती में तालाब ओवरफ्लो होने से पानी घरों की दहलीज तक जा पहुंचा है। ऐसे में एक और बारिश होती है तो दर्जनों घरों में पानी घुस जाएगा। मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि या तो उन्हें इंजन उपलब्ध करवाया जाए, ताकि पानी को निकाला जा सके या फिर उनका स्थायी समाधान करवाया जाए। निडानी के रमेश कुमार, हरिसिंह, गुलाब, ईश्वर, सुभाष ने बताया कि मोहल्ले के पास बना तालाब ओवरफ्लो हो गया है। इससे उनके घरों की दहलीज तक पानी आ पहुंचा है। पानी भरने के कारण मुख्य गली बंद हो गई है तो आने-जाने का रास्ता भी ब्लॉक हो गया है। रमेश ने बताया कि उन्होंने सरपंच से लेकर डीसी तक गुहार लगाई लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। अगर और बारिश होती है तो पानी सीधे उनके घरों में घुस जाएगा। घर से आगे पानी खड़ा रहने से बीमार का खतरा तो बना ही हुआ है, साथ ही मकान की नींव में भी पानी जा रहा है। दर्जनों घर नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। ओवरफ्लो तालाब के पानी को दूसरी तरफ निकालने के लिए उन्होंने एसडीएम से इंजन की मांग की थी लेकिन उन्हें इंजन भी नहीं मिल पाया है।

chat bot
आपका साथी