नशा करके वाहन चलाने वालों पर पुलिस कसेगी शिकंजा

शराब का नशा कर गाड़ी चलाने वालों चालकों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जाएगा। शराब का सेवन कर गाड़ी चलाने वालों चालकों पर शिकंजा कसेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:35 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:35 AM (IST)
नशा करके वाहन चलाने वालों पर पुलिस कसेगी शिकंजा
नशा करके वाहन चलाने वालों पर पुलिस कसेगी शिकंजा

संवाद सहयोगी, अलेवा : शराब का नशा कर गाड़ी चलाने वालों चालकों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जाएगा। शराब का सेवन कर गाड़ी चलाने वालों चालकों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस स्टेशन अलेवा में एसपी द्वारा अल्कोहल सेंसर व ई-चालान मशीन भेजी गई है।

अल्कोहल सेंसर व ई-चालान मशीन बारे थाने में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों को अल्कोहल सेंसर व ई-चालान मशीन के चलाने के बारे में जानकारी देने के लिए ट्रैफिक एसएचओ नरेश कुमार अलेवा पुलिस स्टेशन पहुंचे। अलेवा थाना प्रभारी बीरबल सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारियों को ट्रैफिक एसएचओ द्वारा शाम के समय लगाए पुलिस नाके से गुजरने वाले वाहन चालकों को इस मशीन के माध्यम से चेक किया जाएगा। शराब का सेवन करने वाले चालको का पुलिस द्वारा सेंसर मशीन के माध्यम से चेक कर नशा करने वालों को चालान किया जाएगा। अलेवा थाना प्रभारी ने बताया कि ई- चालान करने वाली व अल्कोहल सेंसर मशीन चलाने बारे सभी पुलिस कर्मचारियों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रेनिग दी गई है। इस मौके पर एसआइ विजयपाल, एएसआइ राजबीर, हेल्प डेस्क प्रभारी एएसआइ सुमन, सुरक्षा एजेंट दिलबाग सिंह, एएसआइ जगदीश, एमएचसी सुनील व संदीप मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी