बिना लाइसेंस चल रहे शराब ठेके पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में शराब बरामद

11 जून को लाइसेंस खत्म होने के बाद भी बेची जा रही थी शराब जागरण संवाददाता जींद सफीदों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:53 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:53 AM (IST)
बिना लाइसेंस चल रहे शराब ठेके पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में शराब बरामद
बिना लाइसेंस चल रहे शराब ठेके पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में शराब बरामद

11 जून को लाइसेंस खत्म होने के बाद भी बेची जा रही थी शराब

जागरण संवाददाता, जींद : सफीदों के खानसर चौक पर पुलिस ने छापेमारी करके बिना लाइसेंस के चल रहे शराब ठेके को पकड़ा है। वहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब की बोतल बरामद की। पुलिस ने ठेके पर मौजूद कारिंदे को भी गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीआइए स्टाफ सफीदों प्रभारी अब्बास खान ने बताया कि सूचना मिली कि खानसर चौक सफीदों पर जो पुराना ठेका था और उसका परमिट 11 जून को खत्म हो चुका है। बावजूद इसके बिना लाइसेंस के शराब ठेके का आधा शटर खोलकर चला रहा है। जब टीम मौके पर पहुंची तो दुकान में बैठे एक व्यक्ति ने पुलिस को देख कर एकदम अपनी दुकान का शटर नीचे करके दुकान में बंद कर लिया। इसके बाद एक्साइज विभाग के निरीक्षक पवन कुमार को मौके पर बुला लिया। एक्साइज विभाग व पुलिस ने मिलकर दुकान का शटर खुलवाया। अंदर बैठे व्यक्ति की पहचान उत्तरप्रदेश के मैनपुरी निवासी गौरव के रूप में हुई। दुकान की तलाशी ली गई तो वहां 1227 बोतल शराब देशी, 1680 अध्धे शराब देशी, 35 पव्वे शराब देशी, 113 बोतल शराब अंग्रेजी, 180 पव्वे शराब अंग्रेजी, 10 पेटी बीयर व दो पेटी कैन बीयर बरामद की। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह ठेके पर नौकरी करता है और ठेकेदार पानीपत जिले के गांव नारा निवासी चांद उसे छह हजार रुपये महीना वेतन देता है। पुलिस ने युवक गौरव के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी