केएम कॉलेज के खिलाड़ियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में जीते पांच पदक

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें केएम राजकीय महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 08:10 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:16 AM (IST)
केएम कॉलेज के खिलाड़ियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में जीते पांच पदक
केएम कॉलेज के खिलाड़ियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में जीते पांच पदक

संवाद सूत्र, नरवाना : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें केएम राजकीय महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शारीरिक शिक्षा के प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता लंबी कूद में खिलाड़ी मंजू ने दूसरा स्थान तथा 1500 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त छात्रा मनीषा ने डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक तथा विशाल ने गोला फेंक में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक जीता। इसके अलावा महाविद्यालय की रिले टीम ने 4 गुणा 400 मीटर में भाग लेते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया। प्राचार्या डा. संतरो लांबा ने विजेता छात्रों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में अच्छी तैयारी के साथ

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर उषा शर्मा, जगबीर दूहन, परविद्र कुमार, नरेश पाराशर व डा. रोहताश नैन उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी