एक रुपया-एक ईट के सिद्धांत पर जिला स्तर पर तैयार करेंगे प्लेटफार्म : राजीव जैन

वैश्य महासम्मेलन का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जींद पहुंचे राजीव जैन हुआ स्वागत।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:35 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:35 AM (IST)
एक रुपया-एक ईट के सिद्धांत पर जिला स्तर पर तैयार करेंगे प्लेटफार्म : राजीव जैन
एक रुपया-एक ईट के सिद्धांत पर जिला स्तर पर तैयार करेंगे प्लेटफार्म : राजीव जैन

वैश्य महासम्मेलन का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जींद पहुंचे राजीव जैन

जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जींद पहुंचे मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर रह चुके राजीव जैन का वैश्य समाज ने जोरदार स्वागत किया। पालिका बाजार स्थित सदाव्रत अन्नक्षेत्र में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रधान डा. राजकुमार गोयल, महेश सिगला, सिया राम गोयल, जय कुमार, रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, डा. डीपी जैन, डा. अनिल जैन, राम प्रकाश कहानोरिया, सतीश जिदल, दर्शन, अमित गर्ग, मुकेश गोयल, सुभाष गर्ग, राजेश गर्ग इत्यादि प्रमुख तोर से उपस्थित थे। राजीव जैन को दो दिन पहले ही पानीपत में हुई वैश्य समाज की प्रदेश इकाई की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। इससे पहले गुरुग्राम के विधायक रह चुके उमेश अग्रवाल यह जिम्मेदारी संभाले हुए थे।

समाज के लोगों ने राजीव जैन का स्वागत किया और समाज को मजबूत बनाने के विषय पर करीब दो घंटे तक मंथन किया। बैठक में सात अक्टूबर से शुरू होने वाली जयंती को धूमधाम से मनाने, घरों में महाराजा अग्रसेन का ध्वज लगाने, दीये जलाने, लाइटिग करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में वैश्य समाज के परिवारों का डाटा इकट्ठा करके डायरेक्टरी तैयार करने इत्यादि विषय पर भी गहन मंथन हुआ। जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के एक रुपए एक ईंट के सिद्धांत की जीवंत करते हुए वैश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उद्धार की योजना को कार्य रूप देने के लिए जिला स्तर पर प्लेटफार्म तैयार किये जायेंगे। संगठन की मजबूती के लिए युवाओं व महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना होगा और उनकी नेतृत्व क्षमता विकसित करनी होगी।

chat bot
आपका साथी