श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर होगा पौधारोपण कार्यक्रम

भाजपा सफीदों मंडल के तत्वावधान में शहर की लैय्या धर्मशाला में रविवार सुबह योग अभ्यास प्रशिक्षण शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:26 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:26 AM (IST)
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर होगा पौधारोपण कार्यक्रम
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर होगा पौधारोपण कार्यक्रम

संवाद सूत्र, सफीदों : भाजपा सफीदों मंडल के तत्वावधान में शहर की लैय्या धर्मशाला में रविवार सुबह योग अभ्यास प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। अभ्यास वर्ग में युवा जिलाध्यक्ष प्रिस मुदगिल, मंडलाध्यक्ष हरीश शर्मा व जिला संयोजक नरेंद्र पहल विशेष रूप से उपस्थित थे। मंडल संयोजक रामसिंह ने कार्यकर्ताओं को योग व प्राणायाम करवाया व नियमित योग करने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया।

नरेंद्र पहल ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी मोर्चों द्वारा योग करने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। साथ ही 23 जून से 6 जुलाई तक को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। मोर्चो द्वारा तालाबों की सफाई की जाएगी व देश में कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र की हत्या पर 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। हरीश शर्मा ने बताया की सफीदों मंडल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी मोर्चे अलग-अलग समय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे व एक सामूहिक कार्यक्रम लैय्या धर्मशाला में 21 जून को शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

इस मौके पर गोपाल कृष्ण मित्तल, सुनील लाडवाल, शीशपाल तुसामड़, रिकू जांगड़ा, रोहित गुंबर, कुनाल कश्यप, सक्षम भाटिया, सौरभ कौशिक, मालक सिंह, आकाश जैन, गौरव भाटिया, विरेंद्र जांगड़ा, मोहित शर्मा व अनिल शर्मा मौजूद थे।

फोटो : 25

भारत विकास परिषद ने मनाया विश्व योग दिवस

नरवाना : भारत विकास परिषद शाखा नरवाना ने शहर की विश्वकर्मा धर्मशाला में योग सत्र का आयोजन किया। जिसमें शाखा की योग प्रकल्प प्रमुख डा. सुमन भार्गव ने योग क्रियाएं करवाई। शाखा अध्यक्ष रमेश वर्मा ने बताया कि योग साधकों को सभी तरह के आसन और उससे होने वाले लाभ के बारे में अवगत करवाया गया। योग सत्र के बाद भारत विकास परिषद द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम का भी आयोजन किया। वहां उपस्थित बच्चों और विशेष ने उपस्थित गुरुजनों का कुमकुम, तिलक, अक्षत व फूलों से अभिनंदन कर उनके द्वारा समाज को दी जाने वाली शिक्षा के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। संसू

chat bot
आपका साथी