लाखों रुपये खर्च करने पर भी नहीं हो रही सफाई

स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं। दूसरी तरफ जुलाना में सफाई व्यवस्था के नाम पर कूड़े के ढेर लगे हैं। नगरपालिका ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए एक प्राइवेट एजेंसी को ठेका दिया हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:49 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:49 AM (IST)
लाखों रुपये खर्च करने पर भी नहीं हो रही सफाई
लाखों रुपये खर्च करने पर भी नहीं हो रही सफाई

संवाद सूत्र, जुलाना : स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं। दूसरी तरफ जुलाना में सफाई व्यवस्था के नाम पर कूड़े के ढेर लगे हैं। नगरपालिका ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए एक प्राइवेट एजेंसी को ठेका दिया हुआ है। नगर पालिका ने दो ट्रैक्टर और 12 रिक्शा इस काम के लिए ठेकेदार को दे रखे हैं। सभी रिक्शा टूटी-फूटी पड़ी है। पूरे जुलाना के अंदर तीन या चार रिक्शा ही काम कर रही हैं। हर गली में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। लेकिन नगरपालिका प्रशासन का इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है। महम रोड पर कूड़े के ढेर लगाए जाते हैं, जिसे उठने में कई कई दिन लग जाते हैं। कूड़ा इकट्ठा करके वहीं पर जला दिया जाता है, जिससे प्रदूषण फैलता है। पार्षद सुभाष पांचाल ने कहा कि नगरपालिका प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। नगरपालिका प्रशासन ठेकेदार को हर महीने चार लाख रुपये दे रही है। जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। महम रोड पर मैनहोल बनाए गए थे। उनके ऊपर लोहे के जाल लगे हुए थे। शरारती तत्वों ने आधे से ज्यादा मैनहोल के लोहे के जाल उठा लिए हैं। वार्ड के लोगों को काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। हर रोज सफाई कर्मचारियों को वार्ड में भेजा जा रहा है। जो कि नियमित रूप से सफाई भी कर रहे हैं। अगर किसी वार्ड में सफाई को लेकर समस्या है, तो वहां जाकर मुआयना किया जाएगा और सफाई कर दी जाएगी।

सुनील कुमार, सफाई दरोगा

chat bot
आपका साथी