प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए लोगों को खाप करेगी जागरूक : लोहान

दीपावली पर बांटेंगे मिट्टी के दीये

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:50 AM (IST)
प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए लोगों को खाप करेगी जागरूक : लोहान
प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए लोगों को खाप करेगी जागरूक : लोहान

-फोटो 10

दीपावली पर बांटेंगे मिट्टी के दीये

संवाद सूत्र, उचाना : सर्व जातीय लोहान खाप उचाना हलके के प्रधान महिपाल लोहान ने कहा कि खाप मिट्टी के दीये बांट कर तो लोगों को प्रदूषण रहित दीपावली का त्योहार मनाने के लिए प्रेरित करेगी। पर्व पर आतिशतबाजी न जला पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए संकल्प भी दिलाया जाएगा। इसको लेकर युवा संगठनों, पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। पर्यावरण को बचाने के लिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है। किसानों को भी फसल अवशेष न जलाने के लिए प्रेरित खाप करेगी। खाप अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी लोगों को जागरूक करेगी। लोहान ने कहा कि समाज में बदलाव लाने में खापों की भूमिका अहम होती है। जल बचाने, पौधारोपण करने, बेटी पढ़ाओ सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर टीम बना कर खाप के गांवों में अभियान चलाया जाएगा। इस मुहिम के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। समाज में जो जात-पात का जहर फैल रहा है, उसको भी दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। जात-पात का जहर कैंसर से भी खतरनाक है। हमारे सुख, दुख सांझे होते है, तो क्यों हम जात-पात में विश्वास करें। भाईचारा सबसे बड़ी ताकत होती है जिससे प्रदेश को दूसरे प्रदेशों में अलग पहचान दिलाई है।

chat bot
आपका साथी