मीटर से पहले केबल में कट और डायरेक्ट तार लगाकर बिजली चोरी कर रहे लोग

गांवों में लोग मीटर से पहले केबल में कट लगाकर और डायरेक्ट सप्लाई से बिजली चोरी कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:35 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:35 AM (IST)
मीटर से पहले केबल में कट और डायरेक्ट तार लगाकर बिजली चोरी कर रहे लोग
मीटर से पहले केबल में कट और डायरेक्ट तार लगाकर बिजली चोरी कर रहे लोग

जागरण संवाददाता, जींद : गांवों में लोग मीटर से पहले केबल में कट लगाकर और डायरेक्ट सप्लाई से बिजली चोरी कर रहे हैं। बिजली निगम की टीमों ने रविवार और शनिवार को दो दिन छापेमारी कर 315 बिजली चोरी के मामले पकड़ते हुए 57.90 लाख रुपये जुर्माना लगाया। सबसे ज्यादा मामले घरेलू बिजली चोरी के मिले। जिन लोगों के बिल न भरने की वजह से कनेक्शन कट चुके हैं। वे बिजली लाइन पर डायरेक्ट तार डालकर चोरी कर रहे हैं। रविवार को 138 बिजली चोरी पकड़ी गई थी। जिनमें से 134 मामले घरेलू बिजली चोरी के थे। वहीं, शनिवार को 177 बिजली चोरी के केस पकड़े थे। जिनमें 174 मामले घरेलू बिजली चोरी के थे। बिजली चोरी ग्रामीण इलाकों में ज्यादा हो रही है। लोग बिजली बिल भी नहीं भर रहे और बिजली भी ज्यादा खर्च कर रहे हैं। निगम की बड़े स्तर पर चली कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि सोमवार को चोरी पकड़ने का अभियान नहीं चलाया गया। बताया जा रहा है कि प्रदेशभर में छापेमारी के लिए गई टीमों को कुछ जगहों पर विरोध का भी सामना करना पड़ा। किसान आंदोलन के चलते पहले ही माहौल सही नहीं है। इसी कारण छापेमारी अभियान रोका गया। जींद सर्कल के सफीदों डिविजन में भी रविवार को एक जगह टीम का विरोध हुआ था। एक आरओ प्लांट संचालक पर 3.89 लाख जुर्माना

छापेमारी के दौरान जींद शहर में एक आरओ प्लांट पर बिजली चोरी करने पर 3.89 लाख रुपये जुर्माना किया गया। उसकी नौ किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। जुर्माना राशि कम कराने की फरियाद लेकर आरओ संचालक अधीक्षक अभियंता (एसई) श्यामबीर सैनी से मिलने पहुंचा। एसई ने जुर्माना राशि कम करने से साफ इन्कार कर दिया। बिजली चोरी करने वालों पर होगी कार्रवाई

एसई श्यामबीर सैनी ने उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि ईमानदारी से बिजली का प्रयोग करें और समय पर बिल भरें। कहां, कौन, कैसे चोरी हो रही है, बिजली निगम को सबकी जानकारी है। चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बिजली चोरी रोकने के लिए निगम का अभियान चलता रहता है। उपभोक्ता अपने बकाया बिल भी जमा कराएं। अगर सब समय पर बिल भरेंगे तो सुविधा भी ज्यादा मिलेगी।

chat bot
आपका साथी