जींद में रावण दहन के प्रति लोगों में दिखा उत्साह, जुटी हजारों की भीड़

जिलेभर में दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शाम को जींद में दो जगह रावण दहन हुआ। अर्जुन स्टेडियम मैदान में पुतले जलाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:15 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:15 AM (IST)
जींद में रावण दहन के प्रति लोगों में दिखा उत्साह, जुटी हजारों की भीड़
जींद में रावण दहन के प्रति लोगों में दिखा उत्साह, जुटी हजारों की भीड़

जागरण संवाददाता, जींद : जिलेभर में दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शाम को जींद में दो जगह रावण दहन हुआ। अर्जुन स्टेडियम मैदान में श्री सनातन धर्म आदर्श रामलीला क्लब किला की तरफ से रावण के 45 फीट, मेघनाद और कुंभकर्ण के 40 फीट के पुतलों का दहन किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। पिछले साल कोरोना की वजह से रावण दहन नहीं हो पाया था। इस बार लोगों में रावण दहन को लेकर काफी उत्साह नजर आया। महिलाओं व बच्चों संख्या ज्यादा रही। रावण दहन से पहले भगवान राम अपनी सेना के साथ शहर के बाजार से होते हुए रामलीला स्थल से अर्जुन स्टेडियम पहुंचे। शाम करीब साढ़े छह बजे अर्जुन स्टेडियम में मुख्यातिथि विधायक प्रतिनिधि राजन चिल्लाना ने रावण दहन की रस्म पूरी की। रावण दहन से पूर्व आयोजकों की तरफ से जमकर आतिशबाजी की गई। मुख्यातिथि राजन चिल्लाना ने विधि-विधान के अनुसार भगवान राम व हनुमान की परिवार सहित पूजा-अर्चना की। राजन चिलाना ने जींद वासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें सत्य की असत्य पर और अधर्म पर धर्म की जीत की प्रेरणा देता है कि जीत हमेशा सच की ही होती है। ----------- सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम रावण दहन के चलते प्रशासन के तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अर्जुन स्टेडियम के आसपास के रास्तों पर शाम के समय वाहनों के आवागमन पर रोक लगाकर दूसरे रास्तों से निकाला गया। शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस के साथ मौके पर मौजूद रहे। मैदान के अंदर से लेकर मुख्य मार्गों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया था। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गोहाना रोड, रानी तालाब व एसडी स्कूल के पास काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। -------------- सफीदों में रामलीला ग्राउंड में हुआ दहन सफीदों के राम लीला ग्राउंड में दहशरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। रावण दहन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नगरपालिका निवर्तमान प्रधान सेवा राम सैनी, वशिष्ठ अतिथि डीएसपी साधू राम, नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन दहशरा कमेटी द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी