2301 लोगों को लगी वैक्सीन, आज कहीं नहीं होगा वैक्सीनेशन

वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच देने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को 2301 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:17 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:17 AM (IST)
2301 लोगों को लगी वैक्सीन, आज कहीं नहीं होगा वैक्सीनेशन
2301 लोगों को लगी वैक्सीन, आज कहीं नहीं होगा वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना से बचाव की खातिर वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच देने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को 2301 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। रविवार को किसी भी सेंटर पर वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। अब तक कुल 201029 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें 178976 को पहली डोज तथा 22053 को दूसरी डोज लग चुकी है।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित किए गए सेंटरों पर 2 हेल्थ केयर वर्कर के पहली और 2 को दूसरी, 2 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज लगी तथा चार को दूसरी डोज लगी। 18 से 44 आयु वर्ग के 1660 लोगों को पहली और 130 को दूसरी डोज लगी। 45 से 60 आयु वर्ग के 299 आयु वर्ग को पहली और 51 को दूसरी, 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 116 लोगों को पहली और 35 लोगों को दूसरी डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि जिलाभर में रविवार को कहीं भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा, क्योंकि स्वास्थ्यकर्मी लगातार छुट्टी वाले दिनों में भी ड्यूटी कर रहे हैं। इसलिए रविवार को सभी स्वास्थ्यकर्मियों के अवकाश के चलते वैक्सीनेशन कैंप नहीं लगेगा। सोमवार से अभियान फिर से सुचारू कर दिया जाएगा।

उचाना उपमंडल में 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के लिए पंजीकरण का झंझट खत्म

संवाद सूत्र, उचाना : उचाना क्षेत्र के 18 साल से अधिक उम्र वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि अब उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए पहले पंजीकरण नहीं करवाना पड़ेगा। वैक्सीन केंद्र पर जाते ही युवा अपना एवं अपने अभिभावकों का पंजीकरण करवा कर मौके पर वैक्सीन लगवा सकते हैं। काफी दिनों से वैक्सीन केंद्र पर 18 साल से अधिक उम्र वाले युवा साथ में पंजीकरण करने की मांग कर रहे थे। यहां पर वैक्सीन लगवाने के लिए आस-पास के क्षेत्र के अलावा दूर-दराज शहरों से पंजीकरण करवा कर यहां पर वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं। प्रवीण, सुशील, अंकित, सोनू, अमन ने कहा कि वैक्सीन केंद्र पर 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को पंजीकरण ऑनलाइन करवाने की जानकारी के अभाव के चलते अधिकांश युवा वैक्सीन लगवाने से वंचित हैं। एसडीएम डॉ. प्रीतपाल सिंह ने बताया कि 18 साल से अधिक आयु के युवाओं की बार-बार मांग पर सोमवार को नागरिक अस्पताल की पुरानी बिल्डिग में वैक्सीन लगवाने के लिए आने वाले युवाओं का साथ में ही पंजीकरण होगा। युवाओं को चाहिए कि वह अपने परिवार के 18 से 44 साल, 45 साल से अधिक उम्र वाले जो भी सदस्य है, उनको वैक्सीन केंद्र लेकर आएं।

chat bot
आपका साथी