एक तिहाई आबादी को लगी वैक्सीन की पहली डोज, आज 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

कोरोना की आशंकित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट घोषित किया जा चुका है और इससे निपटने की तैयारियां की जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:35 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:35 AM (IST)
एक तिहाई आबादी को लगी वैक्सीन की पहली डोज, आज 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन
एक तिहाई आबादी को लगी वैक्सीन की पहली डोज, आज 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना की आशंकित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट घोषित किया जा चुका है और इससे निपटने की तैयारियां की जा रही हैं लेकिन कोरोना से लड़ने के सबसे मजबूत हथियार वैक्सीनेशन के मामले में ही हम पिछड़ते जा रहे हैं। अभी तक 33 फीसद आबादी यानि 353901 लोगों को ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग पाई है। साढ़े आठ लाख लोगों में से मात्र 63071 लोगों का कोरोना सुरक्षा चक्र पूरा हो पाया है। इस हिसाब से काफी धीमी गति से हम चल रहे हैं और कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए कम से कम 70 फीसद आबादी वैक्सीन से कवर होनी जरूरी है।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3144 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमे 2054 लोगों को पहली डोज और 1090 को दूसरी डोज दी गई। एक हेल्थ वर्कर और एक फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी डोज दी गई। 18 से 44 आयु वर्ग के 1543 लोगों को पहली और 390 लोगों को दूसरी, 45 से 60 आयु वर्ग के 357 लोगों को पहली और 339 लोगों को दूसरी डोज लगी। 60 वर्ष से ज्यादा आयु के 154 लोगों को पहली और 359 लोगों को दूसरी डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत सिंह ने बताया कि अब तक जिले में 353901 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें 290830 लोगों को पहली और 63071 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

आज इन 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

रविवार को अमरगढ़, फरैण कलां, अलेवा सीएचसी, खांडा, बिघाना, दुड़ाना, शाहपुर, चांदपुर, नरवाना नागरिक अस्पताल, सफीदों नागरिक अस्पताल, हाट, जुलानी, लिजवाना खुर्द, गोसाईं खेड़ा, रोहड़ के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिला मुख्यालय के पीपी सेंटर में रविवार को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।

नहीं मिला कोई नया पाजिटिव, केवल एक केस ही एक्टिव

कोरोना संक्रमण के मामले में शनिवार को भी जिले के लिए राहत की बात रही। स्वास्थ्य विभाग को मिली 594 सैंपल रिपोर्ट में कोई नया पाजिटिव केस नहीं मिला। जिले में अब तक 21190 लोग कोरोना पाजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 20653 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं तो 546 लोग कोरोना के खिलाफ लड़ते हुए जिदगी की बाजी हार चुके हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि पिछले 20 दिनों से जिले में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। कोरोना संक्रमण के भी मात्र 10 से 12 केस ही मिले हैं।

chat bot
आपका साथी