कबाड़ी का काम करने वाले युवकों के निशाने पर रहते थे सरिया से भरे हुए ट्रक, पांच काबू

जागरण संवाददाता, जींद : शहर के पटियाला चौक पर कबाड़ी का काम करने वाले पांच युवकों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:44 PM (IST)
कबाड़ी का काम करने वाले युवकों के निशाने पर रहते थे सरिया से भरे हुए ट्रक, पांच काबू
कबाड़ी का काम करने वाले युवकों के निशाने पर रहते थे सरिया से भरे हुए ट्रक, पांच काबू

जागरण संवाददाता, जींद : शहर के पटियाला चौक पर कबाड़ी का काम करने वाले पांच युवकों को मंगलवार रात पुलिस ने बड़ा बीड़ वन से लूटपाट की योजना बनाते हुए पकड़ा है। पकड़े गए आरोपितों ने खुलासा किया कि उनके निशाने पर सरिया से भरे हुए वाहन होते थे और अब तक एक कैंटर व सरिया से भरा हुए एक ट्रक को लूट चुके हैं। लूटे हुए सरिया को वह अपने कबाड़ी की दुकान में फुटकर तरीके से बेच देते थे। रात को भी ऐसे ही वाहन की तलाश में लगे हुए थे। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया।

डीएसएपी रामभज व सीआइए इंचार्ज र¨वद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को सूचना थी कि बड़ा बीड़ वन में पांच युवक कार में सवार होकर खड़े है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की और उनको काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपितों की पहचान पटियाला चौक जींद निवासी वीरेंद्र, पटेल नगर जींद निवासी कुलदीप, अजमेर बस्ती जींद निवासी मनोज, सावित्री नगर जींद निवासी नवीन व पटियाला चौक निवासी मनजीत के रूप में हुई। पूछताछ में बताया कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। इससे पहले भी उन्होंने 17 सितंबर को पंजाब से फरीदाबाद जा रहे ट्रक को जुलानी के पास चालक को बंधक बनाकर लूट लिया था। जिसकी शिकायत भजन कपूरथला पंजाब निवासी की शिकायत पर दर्ज किया था। इसी प्रकार 27 जुलाई को पंजाब से सरिया भरकर जा रहे कैंटर चालक रोहतक निवासी विक्रम को रोहतक रोड पर बंधक बनाकर कैंटर को लूट लिया था। पुलिस दूसरी वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी