बद्दोवाल टोल पर अनशनकारी महिलाओं ने नारे लगाकर सरकार को चेताया

बद्दोवाल टोल धरने के 138वें दिन भरपाई बिमला बर्फी देवी निबो संतोष किसान महिलाएं क्रमिक अनशन पर बैठी और उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:10 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:10 AM (IST)
बद्दोवाल टोल पर अनशनकारी महिलाओं ने नारे लगाकर सरकार को चेताया
बद्दोवाल टोल पर अनशनकारी महिलाओं ने नारे लगाकर सरकार को चेताया

संवाद सूत्र, नरवाना : बद्दोवाल टोल धरने के 138वें दिन भरपाई, बिमला, बर्फी देवी, निबो, संतोष किसान महिलाएं क्रमिक अनशन पर बैठी और उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए। अध्यक्षता जसवंत सिंह ने की, तो मंच संचालन होशियार सिंह खरल का रहा।

होशियार सिंह ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर गेहूं की कमी नहीं रहने दी जाएगी। गांव-गांव से गेहूं इकठ्ठा किया जा रहा है। एक गांव ढाबी टेकसिंह में किसानों ने 100 क्विंटल गेहूं इकठ्ठा करके रखा है। धरने की अगुवाई कर रहे किसान नेता मास्टर बलबीर सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि गोरों की दलाली करने वाले लोग सत्ता में बैठे लोग आपदा को अवसर में बदलने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन्होंने कारगिल के शहीदों के कफन तक बेचे हैं। ये हमारे जवानों की शहादत की बदौलत सत्ता में आए हैं, जिन्हें जनता भी पहचाने में गलती कर गई।

इस मौके पर डा. रामचंद्र, बलवंत, सीमा धर्मगढ़, शीशपाल आदि ने भी मंच सांझा किया। धरने पर मुख्य रूप से संतोष, निर्मल, डिम्पल, सुनील बद्दोवाल, मा सतबीर, चांदीराम, सुखबीर, महाबीर सुरजेवाला, सतपाल, बलराज पंघाल, राजपाल डूमरखां, निहाला गुरुसर, बसाऊ राम, मनीराम भिखेवाला आदि गणमान्य मौजूद रहे।

सीएम फ्लाइंग ने घी के गोदाम पर मारा छापा, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे लैब

जासं, जींद : रोहतक रोड स्थित रघु नगर में मंगलवार दोपहर सीएम फ्लाइंग ने घी के गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान गोदाम मालिक के पास सात घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुए। कार्रवाई के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिन्होंने दो ब्रांडों के घी के सैंपल भरे। शहर थाना पुलिस ने गोदाम मालिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु कालाबाजारी निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि रघु नगर में देवरिया फूड प्रोडेक्ट गोदाम में मिलावटी घी तैयार किया जाता है। सीएम फ्लाइंग निरीक्षक कंवर सिंह के नेतृत्व में टीम जांच के लिए पहुंची। गोदाम में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग किया जा रहा था। सिलेंडरों के बारे में गोदाम मालिक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। सीएम फ्लाइंग डीएसपी रविद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी