चावल व्यापारी से 20 लाख रुपये लूटने का आरोपित पांच दिन की रिमांड पर

गांव ईगराह के निकट रतिया के चावल व्यापारी सिसायत सिंह का अपहरण करके 20 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस टोहाना के प्रेम नगर निवासी नरेश उर्फ निक्कू को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:00 AM (IST)
चावल व्यापारी से 20 लाख रुपये लूटने का आरोपित पांच दिन की रिमांड पर
चावल व्यापारी से 20 लाख रुपये लूटने का आरोपित पांच दिन की रिमांड पर

जागरण संवाददाता, जींद : गांव ईगराह के निकट रतिया के चावल व्यापारी सिसायत सिंह का अपहरण करके 20 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस टोहाना के प्रेम नगर निवासी नरेश उर्फ निक्कू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके पांच दिन की रिमांड पर लिया है। फतेहाबाद जिले के रतिया निवासी सियासत सिंह ने 11 जनवरी को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका रतिया में उसका राइस मिल है। चावल की दलाली का काम करने वाले टोहाना निवासी नरेश कुमार उर्फ निक्कू के साथ उसकी जानकारी थी। उसने चावल खरीदने थे इसलिए वह नरेश उर्फ निक्कू के साथ सात जनवरी शाम को दिल्ली में चावल खरीदने के लिए उसकी गाड़ी में चल पड़े। उन्होंने बताया कि निक्कू ने पहले ही उसके रुपये लूटने की साजिश बना रखी थी। इसी के चलते उसने हांसी में काफी समय लगा दिया। उसके बाद मुढ़ाल पहुंचने पर नरेश ने कहा कि उसे जींद में काम है। वह जींद से होते हुए दिल्ली निकल जाएंगे। जब वह गांव ईगराह गांव के नजदीक पहुंचे तो इसी दौरान एक गाड़ी आकर रूकी और नरेश ने गाड़ी को रोक लिया। इसी दौरान पांच युवक गाड़ी से उतरे और उसे पिस्तौल दिखाकर दूसरी गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी के रोकते ही नरेश उर्फ निक्कू ने गाड़ी की डिग्गी से 20 लाख रुपये निकालकर दूसरी गाड़ी में रख दिए और गाड़ी चालते ही नरेश उर्फ निक्कू ने कहा कि इसके मुंह पर कपड़ा बांध दे, लेकिन बदमाशों ने उस पर कंबल डाल दिया। सुबह लगभग चार बजे वह उसे पिपलथा रोड पर छोड़कर फरार हो गए। बाद में वह लोगों की सहायता लेकर रतिया पहुंचा और परिजनों को घटना के बारे में अवगत करवाया। इसमें सदर थाना पुलिस ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से 20 लाख रुपये लूटने की वारदात को अंजाम देने के आरोप में टोहाना निवासी नरेश उर्फ निक्कू को नामजद करके पांच अन्य के खिलाफ अपहरण व लूट का मामला दर्ज किया है। सीआइए इंचार्ज मनोज ने बताया कि मुख्य आरोपति नरेश उर्फ निक्कू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से आरोपित को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान आरोपित से अन्य पांच युवकों के बारे में व लूटे गए 20 लाख रुपये बरामद करने के बारे में पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी