बाइक सवारों ने नहीं, दोस्त ने ही मारी थी संदीप को गोली

जींद गांव रामराये में 12 दिन पहले गोली लगने से घायल संदीप को बाइक सवारों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:10 AM (IST)
बाइक सवारों ने नहीं, दोस्त ने ही मारी थी संदीप को गोली
बाइक सवारों ने नहीं, दोस्त ने ही मारी थी संदीप को गोली

जागरण संवाददाता, जींद : गांव रामराये में 12 दिन पहले गोली लगने से घायल संदीप को बाइक सवारों नहीं बल्कि उसके ही दोस्त पम्मी उर्फ पोमी ने गोली मारी थी। पुलिस ने आरोपित रामराये गांव निवासी पम्पी को गिरफ्तार करके अवैध पिस्तौल बरामद किया है। पम्मी ने खुलासा किया कि 14 सितंबर की शाम को वह संदीप के मकान पर बैठा हुआ था। जब वह बात कर रहे थे तो इसी दौरान संदीप के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसने तैश में आकर उसके पास मौजूद अवैध पिस्तौल से गोली चला दी और गोली संदीप के जबाड़े में लग गई। उसके बाद स्वजनों ने उसे नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जबाड़े में गोली लगने के कारण संदीप बोल नहीं पा रहा था। उस समय आरोपित ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया और बताया कि 14 सितंबर शाम को संदीप गांव के स्कूल की तरफ गया हुआ था। जहां बाइक सवार तीन लोगों ने उस पर फायरिग कर दी। जब पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया तो वहां कोई भी वारदात नहीं हुई थी। इसके बाद पुलिस संदीप के घर गई तो वहां खून बिखरा हुआ था और कमरे के अंदर से ही पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल मिला था। वह पिस्तौल गोली लगने से घायल संदीप का था। संदीप के ठीक होने पर 28 सितंबर को पुलिस ने बयान दर्ज किए और पम्मी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने पम्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी