नए बस अड्डे के बाहर सर्विस लेन निर्माण को लेकर नहीं निकला फंसा हुआ पेंच

दो दिन बाद होना है नए बस अड्डे का उद्घाटन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:10 AM (IST)
नए बस अड्डे के बाहर सर्विस लेन निर्माण को लेकर नहीं निकला फंसा हुआ पेंच
नए बस अड्डे के बाहर सर्विस लेन निर्माण को लेकर नहीं निकला फंसा हुआ पेंच

सब हेडिग : दो दिन बाद होना है नए बस अड्डे का उद्घाटन जागरण संवाददाता, जींद : पिडारा के पास बने नए बस अड्डे का 27 अक्टूबर को उद्घाटन होना है लेकिन इसके आगे बनने वाली सर्विस लेन को लेकर फंसा पेंच अभी तक निकल नहीं पाया है। ऐसे में बस अड्डे का उद्घाटन तो हो जाएगा लेकिन सर्विस लेन कब तक बनेगी और इसे कौन बनेगा, यह भी कुछ अता-पता नहीं है। रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि इसे लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि बस अड्डे के आगे की जमीन एनएचएआई की है, इसलिए उनकी तरफ से एनओसी मिलने के बाद ही इसे बनाया जा सकता है लेकिन एनएचएआई इसमें टेक्नीकल ऑब्जेक्शन लगा, एनओसी नहीं दे रहा। 32 करोड़ रुपये की लागत से बने जींद के नए बस अड्डे का 27 अक्टूबर को सीएम मनोहर लाल ऑनलाइन तरीके से उद्घाटन करेंगे। हालांकि इसका स्ट्रक्चर पूरा हो चुका है और उद्घाटन के बाद धीरे-धीरे सभी दफ्तर वहां शिफ्ट कर दिए जाएंगे। बस अड्डे के बाहर लगभग पौने दो किलोमीटर लंबी सर्विस लेन बनाई जानी है। इस सर्विस लेन को बनाने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग का है लेकिन पहले उसे एनएचएआई से एनओसी लेनी होगी, क्योंकि जमीन एनएचएआई की है। ------------------- बिना सर्विस लेन, बसों के आवागमन में होंगी दिक्कतें अगर जल्द ही सर्विस लेन का निर्माण नहीं हो पाया तो बाईपास से बस स्टैंड में बसों से लेकर अन्य वाहनों की इंट्री में भी दिक्कत हो सकती हैं। इससे बस अड्डे के बाहर नया डेंजर्स प्वाइंट भी बन सकता है। हादसे बढ़ने की संभावना भी बढ़ेगी। अगर सर्विस जल्दी बन जाती है तो बस स्टैंड पूरी तरह से चालू हो जाएगा और बसों का शहर में आवागमन बंद हो जाएगा। शहर में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। ------------ एनएचएआई से एनओसी का इंतजार : नवनीत नैन लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन नवनीत नैन ने कहा कि जहां सर्विस लेन बननी है, वह एनएचएआई की जमीन है, इसलिए एनएचएआई से एनओसी का इंतजार है। छह महीने से भी ज्यादा समय हो गया लेकिन अभी तक एनओसी नहीं मिल पाई है। एनओसी मिलते ही तुरंत काम शुरू करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी