जींद के नागरिक अस्पताल में वैक्सीन के लिए धूप में नहीं खड़ा होना पड़ेगा, सामाजिक संस्थाएं लगवाएंगी शेड

नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर के बाहर वैक्सीन लगवाने के लिए रोज लंबी लाइन लग रही है। कई बार लाइन में लगे युवकों को लंबे समय तक धूप में खड़ा रहना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:01 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:01 AM (IST)
जींद के नागरिक अस्पताल में वैक्सीन के लिए धूप में नहीं खड़ा होना पड़ेगा, सामाजिक संस्थाएं लगवाएंगी शेड
जींद के नागरिक अस्पताल में वैक्सीन के लिए धूप में नहीं खड़ा होना पड़ेगा, सामाजिक संस्थाएं लगवाएंगी शेड

जागरण संवाददाता, जींद: नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर के बाहर वैक्सीन लगवाने के लिए रोज लंबी लाइन लग रही है। कई बार लाइन में लगे युवकों को लंबे समय तक धूप में खड़ा रहना पड़ता है। अब सामाजिक संस्थाओं ने इस परेशानी को दूर करते हुए यहां शेड बनवाने का फैसला लिया है।

दरअसल, पीपी सेंटर के बाहर लगा शेड बहुत छोटा है। कुछ पहले यहां टेंट लगवाया गया है। लेकिन कोरोना टीकाकरण अभियान लंबा चलना है, इसलिए स्थायी समाधान के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं। शनिवार को पीपी सेंटर में कोरोना का टीका लगवाने आए आरएसएस के जिला प्रचारक वीरभान ने कहा कि जल्द ही शहर की सामाजिक संस्थाओं के साथ बातचीत कर यहां शेड लगवाया जाएगा ताकि वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। एक-दो दिन में ही शेड बनाने का काम शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि शेड लगने से वैक्सीनेशन के लिए आने वाले युवाओं व मरीजों को छाया में बैठने के लिए जगह मिल सकेगी। इसके लिए वह खुद भी इस नेक काम में अंशदान करेंगे। कोरोना के इस मुश्किल दौर में सभी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आएं। समाजसेवी जेसी बालकिशन सोनी ने कहा कि शेड का एस्टीमेट बनवा लिया है। कई लोग इस नेक कार्य के लिए खुद आगे आए हैं। शेड लगने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। इसके बाद किसी को भी धूप में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। साथ ही प्रशासन को भी इसमें मदद मिलेगी।

chat bot
आपका साथी