947 रिपोर्ट में नहीं मिला कोई संक्रमित, आज 37 जगह पर होगा वैक्सीनेशन

जिले में वीरवार को कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। वहीं आज 36 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 05:40 AM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 05:40 AM (IST)
947 रिपोर्ट में नहीं मिला कोई संक्रमित, आज 37 जगह पर होगा वैक्सीनेशन
947 रिपोर्ट में नहीं मिला कोई संक्रमित, आज 37 जगह पर होगा वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, जींद : जिले में वीरवार को कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। न ही कोई संक्रमित व्यक्ति रिकवर हुआ। स्वास्थ्य विभाग को 947 लोगों की रिपोर्ट मिली। पिछले 51 दिनों से मौत पर ब्रेक लगी है। हालांकि दस दिन पहले जिला एक बार कोरोना फ्री हो गया था, लेकिन कोविड नियमों की लगातार हो रही अनदेखी के चलते संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। जिले में फिलहाल कोरोना के तीन सक्रिय मामले हैं। दूसरी लहर में भी सबसे ज्यादा संक्रमित सफीदों एरिया में ही मिले थे। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और सैंपल अभियान को तेज किया है। वीरवार को 1154 लोगों के सैंपल लिए गए। जिले में अब तक तीन लाख 1610 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 1803 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 21 हजार 195 लोगों कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से 20 हजार 656 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 546 लोगों की मौत हो चुकी है। -------------- 5683 लोगों को वैक्सीन लगाई

स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीरवार को 5683 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। इनमे 3498 लोगों को पहली तथा 2185 लोगों को दूसरी डोज दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी, 18 से 44 आयु वर्ग के 2499 लोगों को पहली और 929 लोगों को दूसरी, 45 से 60 आयु वर्ग के 713 लोगों को पहली और 767 लोगों को दूसरी डोज लगी। 60 वर्ष से ज्यादा आयु के 286 लोगों को पहली और 487 लोगों को दूसरी डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत सिंह ने बताया कि अबतक जिले में कुल चार लाख सात हजार 804 लोगों को वैक्सीन लगी है। इनमें तीन लाख 26 हजार 374 लोगों को पहली और 81 हजार 430 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। ------------- आज 37 स्थानो पर होगा वैक्सीनेशन

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार का जिले में 37 जगह पर वैक्सीनेशन होगा। इसमें पीसी सेंटर एक व दो, उचाना सीएचसी, सफीदों, ढाकल, राजपुरा भैंण, रामराये, ईगराह, नरवाना, नागरिक अस्पताल नरवाना, छातर, थुआ, अलीपुरा, करसिधु, संडील, मांडी कलां, दरियावाला, झांझ कलां, ईक्कस, संगतपुरा, खरकरामजी, रधाना, असरफगढ़, बराह कलां, पिडारा, सिवानामाल, मोरखी, भंभेवा, लुदाना, कंडेला, लोहचब, सिवाह, दिल्लूवाला में वैक्सीन लगेगी।

chat bot
आपका साथी