रायचंदवाला की दो महिलाओं सहित नौ कोरोना संक्रमित की मौत

जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। मई माह के 16 दिनों में 182 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5330 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। रविवार को गांव रायचंदवाला की दो महिलाओं सहित नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गांव राजपुरा भैण निवासी 57 वर्षीय कृष्णा सात मई को कोरोना पॉजिटिव मिली थी और उसे नागरिक अस्पताल के कोविड वार्ड में दाखिल किया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:50 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:50 AM (IST)
रायचंदवाला की दो महिलाओं सहित नौ कोरोना संक्रमित की मौत
रायचंदवाला की दो महिलाओं सहित नौ कोरोना संक्रमित की मौत

जागरण संवाददाता, जींद : जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। मई माह के 16 दिनों में 182 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5330 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। रविवार को गांव रायचंदवाला की दो महिलाओं सहित नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गांव राजपुरा भैण निवासी 57 वर्षीय कृष्णा सात मई को कोरोना पॉजिटिव मिली थी और उसे नागरिक अस्पताल के कोविड वार्ड में दाखिल किया था। जहां पर सांस लेने में दिक्कत के चलते रविवार को उसकी मौत हो गई। गांव मुआना निवासी 55 वर्षीय धर्मबीर, भिवानी बाईपास जींद निवासी 55 वर्षीय कलवा, गांव जुलाना निवासी 51 वर्षीय रमेश की नागरिक अस्पताल के कोविड वार्ड में मौत हो गई। शांति नगर निवासी रामशरण को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पीजीआइ खानपुर में दाखिल किया गया था। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं गांव रायचंदवाला निवासी 65 वर्षीय रामपति व 51 वर्षीय महिला विश्वाजीत की कोरोना से मौत हो गई। जबकि गांव बिरौली निवासी 76 वर्षीय ओमप्रकाश की भी कोरोना से मौत हो गई। जिला प्रशासन ने शवों का कोविड नियमानुसार अंतिम संस्कार करवा दिया। वहीं रविवार को जिले में 204 पॉजिटिव मामले सामने आए जबकि 474 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 18958 पर पहुंच गया है। 16244 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं। फिलहाल जिले में 2305 एक्टिव केस हैं। जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकडा 421 पर पहुंच गया है। अब तक कुल 155745 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है।इनमें 19909 को पहली और 152745 को दूसरी डोज लग चुकी है।

जिले में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमित मिलने के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है। कोरोना संक्रमित की रिकवरी रेट बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग को कुछ राहत मिली है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले एक सप्ताह में जिले में 2027 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि इस दौरान 2663 कोरोना संक्रमित स्वास्थ हो चुके हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि अधिकतर कोरोना संक्रमित होम क्वारंटाइन थे और स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में इनका इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को जिले में 246 कोरोना संक्रमित मिले थे, जबकि स्वस्थ 413 हुए। शनिवार को 201 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि स्वस्थ 333 हुए। रविवार को 204 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 474 लोग हुए हैं। कोरोना संक्रमण घटने के पीछे लोगों की सकर्त होना माना जा रहा है।

अस्पताल का लोड होगा कम, राजकीय कॉलेज में 40 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना

जागरण संवाददाता, जींद : नागरिक अस्पताल के सामने राजकीय महाविद्यालय के ग‌र्ल्स कॉमन में रविवार को 40 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया। 40 बेड के इस आइसोलेशन वार्ड में मेडिकल स्टाफ के साथ आक्सीजन सिलेंडर व दवाओं की व्यवस्था अस्पताल प्रशासन करेगा। नागरिक अस्पताल में कोविड वार्ड फुल होने के बाद मरीजों ने इमरजेंसी के सामने अपनी खाट लगा रखी हैं, जिन पर उन्हें आक्सीजन दी जा रही है। ऐसे में इस आइसोलेशन वार्ड का अस्पताल प्रशासन को काफी फायदा मिलेगा। सामाजिक संस्था अन्ना टीम ने भारत विकास परिषद जुलाना व सदाव्रत अन्नक्षेत्र के सहयोग कर चंद घंटों में ही यह वार्ड तैयार कर दिया। एसडीएम दलबीर सिंह, सीएमओ डा. मनजीत सिंह व एसएमओ डा. गोपाल गोयल ने वार्ड का दौरा करके सभी तैयारियों को देखा। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए तमाम चिकित्सा व अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। इसको लेकर अगर किसी भी चीज की कोई कमी है तो वे तुरंत जिला प्रशासन को बताए,ं ताकि समय रहते मुहैया करवा दी जाएं। उन्होंने बताया कि इस अस्थाई अस्पताल में बिजली, पानी, शौचालय, बेड आदि जरुरी सामान की सुविधा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए। इस मौके पर अन्ना टीम के प्रधान प्रवीण सैनी, सुनील वशिष्ठ, महाबीर हिदू, सुशील कुमार, खिलाड़ी राम, चंद्रकांत अंबानी, नकुल शर्मा, अमित भारतीय व सुरेंदर सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी