नाइट डोमिनेशन के दौरान 2289 वाहनों की चेकिग, छह भगौड़ों को किया काबू

जिला पुलिस ने शनिवार रात को नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। इस दौरान जिले की 82 फीसदी पुलिस सड़कों पर रही और वाहनों की जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:53 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:53 AM (IST)
नाइट डोमिनेशन के दौरान 2289 वाहनों की चेकिग, छह भगौड़ों को किया काबू
नाइट डोमिनेशन के दौरान 2289 वाहनों की चेकिग, छह भगौड़ों को किया काबू

जागरण संवाददाता, जींद : जिला पुलिस ने शनिवार रात को नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। इस दौरान जिले की 82 फीसदी पुलिस सड़कों पर रही और वाहनों की जांच की। अभियान के दौरान छोटे-बड़े 2289 वाहनों की चेकिग की गई। इसमें दो पहिया 625, चार पहिया 796, लाइट व्हीकल 409 व बड़े वाहन 452 की चेकिग की गई। इसके साथ ही पुलिस फोर्स में राइडर्स, पैदल गश्त फोर्स ने रात्रि चेकिग का अभियान चलाया। एसपी वसीम अकरम ने बताया कि पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से विभिन्न धाराओं के तहत कुल 39 लोगों को काबू करके उनके कब्जे से एक पिस्तौल, 130 बोतल अवैध शराब देशी, 45 बोतल अवैध शराब अंग्रेजी व 470 लीटर लाहण, दो किलो 693 ग्राम गांजा व 900 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया व चोरी की मोटर साईकिल सहित एक अभियुक्त को काबू किया गया। पुलिस ने इस दौरान गांव शाहपुर निवासी मनीष को एक पिस्तौल 315 बोर, एक जिदा कारतूस बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने भगौड़ा घोषित हुए कलायत निवासी दिनेश, इंदिरा कालोनी निवासी राजेंद्र, गांव पालवां निवासी राजबीर को गिरफ्तार कर लिया।

अपहरण करके हत्या करने के दो आरोपित गिरफ्तार

गांव सिधवीखेड़ा में आठ माह पहले युवक का अपहरण करके हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गांव खरकरामजी निवासी रविद्र उर्फ दहिया व हिसार जिले के गांव बास निवासी अशोक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक छह आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। सोनीपत जिले के गांव बिटाना निवासी माया ने 30 नवंबर 2020 को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अपने मायके गांव खरकरामजी आई हुई थी। इसी दौरान उनके घर पर गांव बिटाना निवासी दीपक, साहिल आए हुए थे। जहां पर गांव खरकरामजी निवासी भोलू उर्फ बनिया, मंजीत, अनिल, संदीप, सुमेर ने दीपक व साहिल को मोटरसाइकिल से उतार कर पिटाई कर दी और उसके बाद गाड़ी में डालकर ले गए। जहां पर दीपक की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस दूसरे आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।

chat bot
आपका साथी