मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला सीएम से

सेवा सुरक्षा देन की मांग को लेकर पिछले 19 दिन से हड़ताल पर चल रहे एनएचएम कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जींद में सीएम मनोहरलाल से मिला। जहां पर कर्मचारियों ने उनकी मांगों को उनके समक्ष रखा। हालांकि इससे पहले कर्मचारियों का अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने की योजना थी लेकिन सीएम से बातचीत के बाद प्रदर्शन को रद कर दिया और नागरिक अस्पताल में धरना दिया। धरने की अध्यक्षता धर्मवीर बैनीवाल व डा. नीतिका ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 07:05 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 07:05 AM (IST)
मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला सीएम से
मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला सीएम से

जागरण संवाददाता, जींद : सेवा सुरक्षा देन की मांग को लेकर पिछले 19 दिन से हड़ताल पर चल रहे एनएचएम कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जींद में सीएम मनोहरलाल से मिला। जहां पर कर्मचारियों ने उनकी मांगों को उनके समक्ष रखा। हालांकि इससे पहले कर्मचारियों का अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने की योजना थी, लेकिन सीएम से बातचीत के बाद प्रदर्शन को रद कर दिया और नागरिक अस्पताल में धरना दिया। धरने की अध्यक्षता धर्मवीर बैनीवाल व डा. नीतिका ने किया। जबकि क्रमिक अनशन पर कुरबान, कुलदीप, रामपाल, रेनू, कृष्णा, कमलेश बेरवाल बैठे। जिला महासचिव गौरव सहगल ने कहा कि सीएम से मिलकर कर्मचारियों ने सेवा सुरक्षा नियम देने की मांग की। इस पर सीएम ने कहा की एनएचएम सेंटर की स्कीम है। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि गेस्ट टीचरों के लिए सेवा सुरक्षा दी जा रही है, लेकिन एनएचएम कर्मचारियों के लिए क्यों नहीं। कर्मचारियों ने इस दौरान चेताया कि अगर उनकी मांगों का जल्द ही समाधान नहीं किया तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी