एनएचएम कर्मियों की हड़ताल जारी, नागरिक अस्पताल में दिया धरना

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को 15वें दिन भी जारी रही। एनएचएम कर्मचारियों ने हड़ताल कर नागरिक अस्पताल में धरना दिया और छह कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 01:20 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 01:20 AM (IST)
एनएचएम कर्मियों की हड़ताल जारी, नागरिक अस्पताल में दिया धरना
एनएचएम कर्मियों की हड़ताल जारी, नागरिक अस्पताल में दिया धरना

जागरण संवाददाता, जींद : एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को 15वें दिन भी जारी रही। एनएचएम कर्मचारियों ने हड़ताल कर नागरिक अस्पताल में धरना दिया और छह कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठे। हड़ताल पर चल रहे 157 कर्मचारियों को विभाग ने पिछले सप्ताह नोटिस जारी करके सोमवार शाम तक ड्यूटी पर लौटने के लिए कहा था, लेकिन कर्मचारी उसके बावजूद भी ड्यूटी पर नहीं लौटे। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सका, इसलिए बुधवार को ड्यूटी पर नहीं लौटने पर हड़ताल पर चल रहे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नागरिक अस्पताल में चल रहे धरने पर मंगलवार को ईएमटी कुर्बान, दलजीत ईएमटी, हिम्मत चालक, जितेंद्र सूचना सहायक, कमलेश बधाना एएनएम, संतोष एएनएम और नीलम एएनएम भूख हड़ताल पर बैठे है। इसके साथ ही भाजपा विधायक कृष्ण मिढ़ा ने कर्मचारियों को दोबारा अपने पास बुलाया और उनकी मांगों के बारे में गहनता से जाना। उन्होंने एनएचएम कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी बात को मुख्यमंत्री के समक्ष मजबूती से रखेंगे। इसके बाद जेजेपी. युवा नेता प्रदीप गिल ने कर्मचारियों के बीच में पहुंचकर कहा कि कर्मचारियों की मांग को विपक्ष के नेताओं के द्वारा लोकसभा व विधानसभा स्तर पर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर कर्मचारी गौरव सहगल, संजीव कुमार, जितेंद्र, बिजेंद्र, सुमित, जगदीप, नरेश बेनीवाल, विरेंद्र सुनील सैनी, राकेश सिहाग, सुनील श्योकंद, सुनील रधाना, राजेश, बबीता, शीला, संदीप, पुनीत, रीना, एकता, अमित लाडवाल, राजबाला, धर्मबीर, राजरानी, सरिता, कृष्णा, सीमा, संध्या, सुषमा, सुमन, बबली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी