न्यू प्रगति स्कूल डाहौला के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जल बचाओ रैली

गांव डाहौला के न्यू प्रगति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वाराजल बचाओ रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:14 AM (IST)
न्यू प्रगति स्कूल डाहौला के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जल बचाओ रैली
न्यू प्रगति स्कूल डाहौला के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जल बचाओ रैली

संवाद सहयोगी, अलेवा : गांव डाहौला के न्यू प्रगति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा'जल बचाओ रैली निकाली गई। अध्यक्षता राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के निर्देशानुसार एएनओ अमित कुमार ने की। विद्यार्थियों ने पेगां गांव में जाकर लोगों को जल बचाने के बारे मे जागरूक किया। विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से दर्शाया कि जल प्रकृति का अमूल्य उपहार है, क्योंकि जल है तो कल है जल के बिना जीवन संभव नहीं है का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्या लाजवंती ने बताया कि जिस तरह से जल स्रोतों का अंधाधुंध दोहन हो रहा है। इससे एक दिन अंतरराष्ट्रीय संकट की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय के अंग्रेजी विषय के अध्यापक अमित कुमार, कोच कर्मपाल, अंजू ढिल्लों ने भी बच्चों को जल संरक्षण के विषय में बताया।

chat bot
आपका साथी