नरवाना के एसडीएम ने स्टेडियम में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

एसडीएम सुरेंद्र बैनीवाल ने नवदीप स्टेडियम का दौरा किया और आवश्यक व्यवस्थाओं की मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:16 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:16 AM (IST)
नरवाना के एसडीएम ने स्टेडियम में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
नरवाना के एसडीएम ने स्टेडियम में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

संवाद सूत्र, नरवाना : एसडीएम सुरेंद्र बैनीवाल ने नवदीप स्टेडियम का दौरा किया और आवश्यक व्यवस्थाओं की मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली। स्टेडियम में मौजूद नप ईओ, सचिव व स्टेडियम प्रभारी से बातचीत करते हुए एसडीएम ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ शरीर का मूल मंत्र होता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति विशेषकर युवा खिलाड़ियों को इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। इसके लिए स्टेडियम और अन्य खेल के मैदान और पार्क जैसे स्थानों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। इस सिलसिले में नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि नवदीप स्टेडियम तथा नेहरू पार्क में लगातार सफाई व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है। एसडीएम ने स्टेडियम में हाकी खिलाड़ियों के लिए निर्माणाधीन हास्टल का भी मुआयना किया और निर्माण कार्य में विशेष गुणवत्ता बरतने एवं तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा।

अग्रसेन चौक पर पीडब्ल्यूडी ने बंद कराया गड्ढा

संवाद सूत्र, सफीदों : नगर के महाराजा अग्रसेन चौक पर बार-बार बन रहे सुरंगनुमा गड्ढे के मामले में आखिरकार प्रशासन जाग गया है। बुधवार को इस गड्ढे को पीडब्ल्यूडी ने दुरुस्त कराया। महाराजा अग्रसेन चौक पर सड़क के नीचे की मिट्टी धंसने से बार-बार सुरंगनुमा गड्ढा बन रहा था। यह सिलसिला पिछले करीब एक साल से जारी था। विभाग के कर्मचारी लीपापोती करके चले जाते थे। कुछ दिन पहले फिर से यहां गड्ढा बनना शुरू हो गया। लोगों ने संकेतक के रूप में इस गड्ढे में लकड़ी डालकर ऊपर नारियल पानी के खाली खोल लटका दिए थे। रात में ही विभाग ने आकर फिर से यहां लीपापोती कर दी थी। अगले दिन लोगों व आसपास के दुकानदारों ने इस मामले को फिर से प्रशासन के संज्ञान में लाया और गड्ढे का पक्के तौर पर समाधान करने की मांग की। लोगों की शिकायत पर एसडीएम मनदीप कुमार ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को तत्काल गड्ढे को सही तरीके से भरने के आदेश दिए। बुधवार को जेसीबी की मदद से गहरा गड्ढा करवाया और उसमें मिट्टी भरकर ऊपर से रोड़ा डाला गया।

chat bot
आपका साथी