नरवाना की बेटी उज्ज्वल ने दूसरा रैंक प्राप्त कर विश्व पटल पर चमकाया नाम

लंदन के इंपीरियल कॉलेज से फुल स्कॉलरशिप के साथ ली एमएससी बिजनेस एनालिटिक्स की डिग्री

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:45 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 06:45 AM (IST)
नरवाना की बेटी उज्ज्वल ने दूसरा रैंक प्राप्त कर विश्व पटल पर चमकाया नाम
नरवाना की बेटी उज्ज्वल ने दूसरा रैंक प्राप्त कर विश्व पटल पर चमकाया नाम

लंदन के इंपीरियल कॉलेज से फुल स्कॉलरशिप के साथ ली एमएससी बिजनेस एनालिटिक्स की डिग्री महासिंह श्योरान, नरवाना : इंसान के अंदर कुछ पाने की हसरत है, तो वह बड़ी से बड़ी मुश्किल को पार जाता है। जिससे उसका नाम बुलंदियों के सितारों पर चमकना लगता है। ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है, नरवाना की बेटी एवं हनुमान नगर वासी उज्ज्वल चहल पुत्री सुदेश चहल ने। उज्ज्वल चहल ने विश्व में आठवें स्थान पर काबिज इंपीरियल कॉलेज लंदन से एमएससी बिजनेस एनालिटिक्स में फुल स्कॉलरशिप के साथ डिग्री हासिल की है। उज्ज्वल ने ब्रिटिश कॉमनवेल्थ कमीशन से पूरी छात्रवृत्ति के साथ बिजनेस एनालिटिक्स में मास्टर्स में इंपीरियल कॉलेज लंदन में दूसरा रैंक प्राप्त किया है। उज्ज्वल स्नातक स्तर की पढ़ाई के दौरान टॉपर रही है। उसने आरंभिक शिक्षा एसडी पब्लिक स्कूल से की, फिर चंडीगढ इंजीनियंरिग कॉलेज, पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक में 90 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। बॉक्स

छह कंपनियों के ऑफर को ठुकरा चुकी है उज्ज्वल

उज्ज्वल के पिता सुदेश चहल ने बताया कि उनकी बेटी ने स्नातक स्तर की पढ़ाई के दौरान 6 बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साक्षात्कारों को छोड़ा जा चुका है। जिसमें डेल, माइक्रोसॉफ्ट, नोकिया, कॉग्निजेंट, एचपीई, माइंडट्री शामिल थी। उन्होंने कहा कि उज्ज्वल भविष्य में राष्ट्र सेवा करके समाज में बदलाव लाना चाहती है और महिला सशक्तीकरण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काम करना चाहती हैं। उज्जवल के दादा अपने गांव फरैण कलां के पहले स्नातक थे। उन्होंने 1952 में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी और उसके बाद पुलिस में सेवा दी थी।

chat bot
आपका साथी