नैन गोत्र की पुस्तक का किया विमोचन

गांव दनौदा के चबूतरे पर सर्वजातीय बिनैण खाप की बैठक प्रधान नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नैन गोत्र की पुस्तक का विमोचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:39 PM (IST)
नैन गोत्र की पुस्तक का किया विमोचन
नैन गोत्र की पुस्तक का किया विमोचन

संवाद सूत्र, नरवाना : गांव दनौदा के चबूतरे पर सर्वजातीय बिनैण खाप की बैठक प्रधान नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नैन गोत्र की पुस्तक का विमोचन किया गया। खाप के प्रैस प्रवक्ता रघबीर नैन ने बताया कि आल इंडिया नैन गोत्र के इतिहासकार, लेखक व खाप के पूर्व महासचिव गांव लोहचब निवासी बलवान सिंह ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली व अन्य राज्य, जहां नैन गोत्र के लोग बसते हैं, वहां जाकर व जानकारी हासिल कर किताब लिखने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि किताब लिखने का यह कार्य जुलाई 2019 से लेकर नवंबर 2021 तक करीब दो वर्ष चार माह में पूर्ण हुआ। प्रधान नफे सिंह नैन ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से लोगों को गोत्र की जानकारी, इतिहास के बारे में पता चल सकेगा। उन्होंने खाप के लोगों से अपील की कि वो नैन गोत्र के बारे में अपने बच्चों को अवश्य अवगत करवाएं, ताकि इस गोत्र के इतिहास को लंबे समय तक याद रखा जा सके। इस अवसर पर रघबीर नैन, धमतान तपा के प्रधान डा. प्रीतम सिंह, बलवान दनौदा, सतवेंद्र सच्चाखेड़ा, रामफल जाजनवाला, रामकुमार गुलाडी, सूरजमल गुलाडी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी