गुरुपर्व पर शहर में निकाला नगर कीर्तन

शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में जींद शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। स्कूली बच्चों ने डंबल पीटी शो व पंजाबी भांगड़ा प्रस्तुत किया। जागरण संवाददाता जींद नौवीं पात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:19 PM (IST)
गुरुपर्व पर शहर में निकाला नगर कीर्तन
गुरुपर्व पर शहर में निकाला नगर कीर्तन

स्कूली बच्चों ने डंबल, पीटी शो व पंजाबी भांगड़ा किया प्रस्तुत

जागरण संवाददाता, जींद : नौवीं पातशाही गुरु तेग बहादुर साहिब का 400 साला शहीदी गुरुपर्व बुधवार को शहर में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। गुरुघर के प्रवक्ता बलविद्र सिंह ने बताया कि शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष में सिंह सभा गुरुद्वारा भारत सिनेमा रोड व गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के छात्रों के सहयोग से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी पांच प्यारों की अगुआई में चल रही थी व नगर कीर्तन में आगे आगे स्कूली बच्चे डंबल, पीटी शो व पंजाबी भांगड़ा की विभिन्न मुद्राओं में चल रहे थे। नगर कीर्तन झांझ गेट, शास्त्री मार्केट, पंजाबी बाजार, तांगा चौक, मेन बाजार, सिटी थाना व पुरानी कचहरी रोड से होता हुआ ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब पर जाकर संपन्न हुआ। यहां गुरद्वारा साहिब में मत्था टेकने के बाद नगर कीर्तन में शामिल संगतों व स्कूली बच्चों ने गुरु का अटूट लंगर का स्वाद चखा। नगर कीर्तन में शोभा सिंह, गुरजिद्र सिंह, गुरविद्र सिंह, हरबंस सिंह, जसबीर सिंह, किरपाल सिंह व उपवन सिंह उपस्थित रहे।

उधर, ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब के मैनेजर मोहन सिंह ने बताया कि गुरु तेग बहादुर साहिब के कश्मीर से दिल्ली की ओर जाते हुए उनके चरण स्पर्श गांव खरकबूरा, खटकड़ व जींद के ऐतिहासिक गुरुद्वारों में रखे गए थे।

-------------

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठों का भोग डाला

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठों का भोग डाला गया व धार्मिक समागम आयोजित किए गए। प्रवक्ता बलविदर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में भी इस अवसर पर एक धार्मिक दीवान सजाया गया, जिसमें भाई जसबीर सिंह, भाई हरदीप सिंह, भाई कर्मजीत सिंह व हिसार से आए भाई कुलदीप सिंह के रागी जत्थे द्वारा गुरुबाणी शब्द गायन किए गए। सिख मिशन कुरुक्षेत्र से आए प्रचारक भाई रणजीत सिंह ने गुरु साहिब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर से आए भाई निशान सिंह झब्बाल के कविशरी जत्थे ने गुरु तेग बहादुर साहिब द्वारा देश व धर्म की रक्षा की खातिर की गई कुर्बानी को अपनी मार्मिक कविताओं के माध्यम से पेश करके संगतों को निहाल कर दिया।

chat bot
आपका साथी