शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान : सिविल सर्जन

जींद के नागरिक अस्पताल में मंगलवार को विश्व स्तनपान पखवाड़े के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह ने की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:13 PM (IST)
शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान : सिविल सर्जन
शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान : सिविल सर्जन

जींद : नागरिक अस्पताल में मंगलवार को विश्व स्तनपान पखवाड़े के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह ने की जबकि वरिष्ठ चिकित्सक डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. रघुवीर पूनिया, डा. सीमा, वशिष्ठ ने शिरकत की और गर्भवती महिलाओं सहित अन्य लोगों को मां के दूध की महत्ता से अवगत कराया।

सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह ने बताया कि विश्व स्तनपान पखवाड़े की थीम इस बार स्तनपान की सुरक्षा रखी गई है। जिसका उद्देश्य यह है कि माताओं को स्तनपान का महत्व व इसके फायदे बताए जाएं। उन्होंने कहा कि शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है। मां के दूध से शिशु को पोषण के साथ-साथ रोगों से लड़ने की शक्ति भी मिलती है। वि

chat bot
आपका साथी