¨हदू धर्म में गाय को दिया गया माता का दर्जा : वजीर

पेगां गांव की जय दादा खेड़ा गोशाला समिति की ओर से गोशाला में कार्यक्रम किया गया। इसकी अध्यक्षता जय दादा खेड़ा गौशाला के प्रधान वजीर ¨सह ने की। प्रधान ने कहा कि ¨हदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 01:49 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 01:49 AM (IST)
¨हदू धर्म में गाय को दिया गया माता का दर्जा : वजीर
¨हदू धर्म में गाय को दिया गया माता का दर्जा : वजीर

संवाद सहयोगी, अलेवा : पेगां गांव की जय दादा खेड़ा गोशाला समिति की ओर से गोशाला में कार्यक्रम किया गया। इसकी अध्यक्षता जय दादा खेड़ा गौशाला के प्रधान वजीर ¨सह ने की। प्रधान ने कहा कि ¨हदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गोमाता की पूजा करने से कई प्रकार के पुण्य मिलने के साथ ही माता की पूजा करने का मौका भी मिलता है। उन्होंने कहा कि गांव के सभी वर्ग के लोगों ने गोशाला की स्थापना कर एक सराहनीय कार्य किया है। इस मौके पर सतबीर ¨सह, ब¨लद्र, राममेहर, रामरती, शिवानी व खजूरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी